पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा थाना बदेरा पहुँच कर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया व पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया
श्रीमान सुधीर कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर ने थाना बदेरा का वार्षिक निरीक्षण कर थाना के समस्त रिकार्ड चैक किए । थाना प्रभारी बदेरा श्री आदित्य सेन व थाना के समस्त स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना बदेरा ग्राउंड मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण महोत्सव मनाया । सभी को शपथ दिलाई गई की अपने जीवन मे प्रति वर्ष कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए व पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु वृक्षों का क्या महत्व है और कितना आवश्यक है यह भी बताया गया।
