पीड़ित विकास ने नजदीकी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
रीवा -:
मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत गुढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़वा निवासी विकास कुमार द्विवेदी रायपुर छत्तीसगढ़ में किराए का कमरा लेकर प्रायवेट नौकरी कर रहा है। विकास द्विवेदी ने बताया कि मेरे साथ में मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पतेला पोस्ट दुअरा निवासी अशोक तिवारी भी रहता था किंतु विगत दिनों अशोक तिवारी मेरा 20 हज़ार रुपए नकद , 02 नग एंड्रॉयड स्मार्टफोन,एक नग सादा मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व पहनने का कपड़ा वगैरह चुराकर फरार हो गया। पीड़ित विकास द्विवेदी ने बताया कि उक्त चोरी की सूचना मैंने रायपुर छत्तीसगढ़ पुलिस थाने में दे दिया है।
पीड़ित विकास द्विवेदी ने बताया कि अशोक तिवारी पिता बृजवासी तिवारी मनगवां थाना क्षेत्र के पतेला गांव का रहने वाला है, शुरू में यह ब्यक्ति मेरे पास आया और अपनी गरीबी स्थिति बताकर बोला कि मुझे अपने पास रख लीजिए कुछ दिन नौकरी कर लूंगा जब पैसा आ जाएगा तो मैं दूसरा रूम ले लूंगा। मैंने उस ब्यक्ति की ग़रीबी पर दया करके अपने पास रख लिया लेकिन वो मेरा पूरा सामान चोरी करके फरार हो गया। विकास द्विवेदी ने बताया कि अशोक तिवारी नामक ब्यक्ति शातिर चोर है वो अपने सगे चाचा के लड़के का भी मोबाइल पैसा वगैरह चोरी कर चुका है साथ ही कई चोरियों को अंजाम दे चुका है किंतु आजतक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। फिलहाल पीड़ित विकास द्विवेदी की रिपोर्ट पर पुलिस छानबीन कर उक्त सामान चोरी करके फरार ब्यक्ति की तलाश कर रही है।

शिवेंद्र तिवारी (प्रबंधक) विंध्यभारत