शिवेंद्र तिवारी






हनुमाना SDM राजेश मेहता एवं BMO नागेंद्र मिश्रा द्वारा अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टर पर की गई कार्यवाही।
खबर मध्य प्रदेश के नवीन जिले मऊगंज जिला से है जहां हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम गौरी में अवैध रूप से कई झोलाछाप डॉक्टर के साथ संचालित हो रही शारदा पैथोलॉजी सेंटर जिसमें यूपी के जौनपुर के मनीष सिंह और राकेश पाल द्वारा फर्जी तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन के पैथालॉजी संचालित कर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। दरअसल आपको बता दें कई दिनों से हनुमाना SDM तथा बीएमओ द्वारा फर्जी डॉक्टर एवं मेडिकल पर कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान गौरी में फर्जी रूप से संचालित हो रही पैथोलॉजी पर कार्यवाही हुई
हालांकि पैथोलॉजी में की गई कार्यवाही में दो मरीजों की जांच रिपोर्ट शारदा पैथोलॉजी गौरी के नाम से मिली वहीं एक नाग सीबीसी जांच करने वाली मशीन कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए,2 बॉक्स री एजेंट, बीपी मशीन,माइक्रोस्कोप, आदि मशीन जप्त की गई।
अब सवाल यह उठता है कि –
01.गौरी में अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही पैथोलॉजी को क्यों नही किया गया सील
02– गौरी में 20 साल से झोलाछाप डॉक्टर कर रहे थे क्लीनिक संचालित इन पर हुई नाम मात्र की कार्यवाही।
03.क्यू छोड़ दिया गया अवैध रूप से अंदर संचालित मेडिकल को
04.झोलाछाप डॉक्टर के यह जप्त दवाओ की क्यू नही बनाई गई जप्ति