नगर प्रतिनिधि, रीवा
नगर पालिक निगम सतना में पदस्थ उपयंत्री शुक्रवार को ग्यारह हजार रिश्वत लेते हुये लोकायुक्त टीम के हांथों चढ गया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी को कार्यालीन जोन कक्ष-2 मेें रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है आरोपी के विरुद्ध भ्रष्ट्रचार अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी उपयंत्री से लोकायुक्त टीम पूंछतांछ कर रही हैँ। बताया गया है कि आरोपी इसके पहले घोष के रूप में फरियादी से पांच हजार रुपये ले चुका था, बताया गया है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि, शिकायतकर्ता द्वारा नगर पालिका निगम में प्रिकास्ट कार्य नाली ढकने का कार्य किया गया था जिसका मूल्यांकन करने के 33000 की मांग आरोपी राजेश गुप्ता कर रहा था जिसमें से ?22000 शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को पूर्व में दे चुका है तथा आज दिनांक 06.06.2024 को आरोपी श्री राजेश गुप्ता को 11,000 रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। इस कार्यवाही में राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक, सहित 10 सदस्यीय टीम शामिल रही।