Headlines

सूर्यकुमार यादव तो अनायास ही बदनाम किए जाते हैं क्रिकेट की दुनिया में शून्य कुमार तो कोई और ही बना बैठा है। आज देखते हैं कि कौन क्रिकेट की दुनिया का असली शून्य कुमार है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं।

शिवेंद्र तिवारी

सूर्यकुमार यादव तो अनायास ही बदनाम किए जाते हैं क्रिकेट की दुनिया में शून्य कुमार तो कोई और ही बना बैठा है। आज देखते हैं कि कौन क्रिकेट की दुनिया का असली शून्य कुमार है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस कदर रूठ गया था कि वह 10 मैच खेलकर मात्र 5 के लगभग की औसत के साथ केवल 52 रन ही बना सके थे। आईपीएल 2024 में जब ग्लेन मैक्सवेल लगातार फेल हो रहे थे तो लोग उनपर आरोप लगा रहे थे कि मैक्सवेल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन छिपा रहे हैं और वह उसे अपनी टीम आस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्वकप में करेंगे। आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल 4 बार शून्य पर आउट ।हुए।

पूरे आईपीएल कैरियर में सबसे अधिक 18 बार दिनेश कार्तिक शून्य रन पर आउट हुए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने भी दिनेश कार्तिक की बराबरी इसी साल की थी और वह भी 18 बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए। भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 17 बार शून्य पर आउट हुए हैं। पीयूष चावला और सुनील नरेन 16-16 बार शून्य पर आईपीएल में आउट हुए हैं। बात अगर टी20 क्रिकेट की की जाए तो सुनील नरेन सबसे अधिक 44 बार, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 43 बार, अफगानिस्तान के राशिद खान 42 बार,ग्लेन मैक्सवेल 33 बार, आयरलैंड के पाल स्टर्लिंग 32 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल टी20 विश्वकप 2024 में ओमान के खिलाफ टी20 में 33वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं।

उपरोक्त आंकङों से साफ है कि शून्य कुमार तो कोई और ही है लेकिन कुछ लोग अन्वश्यक रूप से ही सूर्या को बदनाम करने के लिए शून्य कुमार कहते हैं। टी20 में 44 बार शून्य पर आउट होने वाले सुनील नरेन इस मामले मे टाॅप पर हैं और मैक्सवेल 33 बार शून्य पर आउट हुए हैं। मैक्सवेल जैसे मैच विनर जितनी बार शून्य पर आउट हुआ है उतनी बार सूर्यकुमार यादव आउट हो जाएं तो कुछ लोग सूर्यकुमार यादव को सन्यास ही लेने को मजबूर कर दें। मैक्सवेल के इस लगातार फ्लाप शो पर आपकी क्या राय है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *