Headlines

नगर गांव के साथ एलएनटी ने किसानों पर ढाया कहर,निजी आराजी खोदी,किसानों ने एसडीएम को सौंपी शिकायत

नगर गांव के साथ एलएनटी ने किसानों पर ढाया कहर,निजी आराजी खोदी,किसानों ने एसडीएम को सौंपी शिकायत


मैहर। विकास जन जन तक पहुंच रहा है और पिछले कुछ वर्षो से विकास गांव गांव गली गली पहुंच रहा है प्रमाण के तौर पर आप पैदल और मोटरसाइकल में चलने वाले लोगो से पूछ सकते है विकास आप तक कैसे पहुंच रहा है? कुछ प्राइवेट ठेकेदारों से लाखो करोड़ों की सड़को को बीच से खुदवा धूल में विकास को मिलवा हवा के माध्यम से आम जन तक पहुंचाया जा रहा है, लगभग 80% लोग धूल के माध्यम से विकास को फांक रहे है, इस विकास पर जिले के बड़े बड़े अधिकारी और नेता खुश नजर आ रहे है| मैहर एसडीएम कार्यलय शिकायत देने पहुंचे कुछ किसानों ने कहा उनके खेतो को एलएनटी के ठेकेदारों ने खोद दिया है मना करते है तो मौखिक कहते है तुम्हारे यहां के प्रशासनिक अधिकारी और नेतायों ने हमे सड़क घर निजी आराजी सब खोदने की आजादी दी है प्राईवेट ठेकेदारों को ऐसा अधिकार क्यों दिया गया ऐसा सवाल किसानों का है| परसोखा के किसानों ने एसडीएम मैहर को लिखित शिकायत देकर बताया कि बिना किसी सूचना के एलएनटी कंपनी के ठेकेदार ने उनका खेत खोदा है जिसे बंद करवाने के लिए किसानों ने एसडीएम मैहर से गुहार लगाई है अब देखना होंगा प्रशासन एलएनटी के ठेकेदारों की गुंडई में कब तक विराम लगाता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *