Headlines

◆दुष्कर्म का आरोपी चचेरा भाई 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

◆श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री शिवेश सिंह अपुअ सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण– दिनांक 04.06.2024 को फरियादिया सुनीता देवी (परिवर्तित नाम) निवासी चौकी बाबूपुर जिला सतना ने रिपोर्ट किया कि इनकी लडकी उम्र 11 वर्ष की है आज शाम को घर मे थी मै रिस्तेदारी मे गई थी पति रिस्तेदारी मे लेने आये थे घर मे अकेली थी शाम को करीब 3-4 बजे जब टी.व्ही. देख रही थी तब बडे पिता विश्वनाथ का लडका महेन्द्र व्दिवेदी उम्र 20 वर्ष घर मे आया मेरा घर कच्चा था इसलिये दरबाजा बंद नही था महेन्द्र घर मे आया और लडकी के कपडे निकाल दिया और जबरन गलत काम करने लगा तब लडकी रोने चिल्लाने लगी तब तक मै भी आवाज सुनकर अंदर आ गई तथा महेन्द्र दिवेदी को पकडने लगी जो धक्का देकर भाग गया । रिपोर्ट पर अपराध धारा 449, 376(2)(च), 376AB भादवि, 5m, 5n, 6 पाक्सो एक्ट का पंजीबध्द कर प्रकरण महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल आरोपी की गिरफ्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *