Headlines

भू -माफियाओं के सहयोगी राजस्व अधिकारी,आरटीआई में नही देते जवाब,नियमो की अनदेखी,कौन करेगा कार्यवाही

भू -माफियाओं के सहयोगी राजस्व अधिकारी,आरटीआई में नही देते जवाब,नियमो की अनदेखी,कौन करेगा कार्यवाही
मैहर। जिले की नवीन संरचना पूरी हो चुकी है,जनप्रतिनिधियों ने चाहा कि जनता और प्रशासनिक सिस्टम के मेल जोल में सुगमता आए, इसके लिए मैहर को जिला बनवा सभी अधिकारियों को मैहर में बिठा दिया गया है, उसके बाद मैहर तहसील के राजस्व अधिकारी अपना पुराना स्वभाव नही बदल रहे है, मैहर में शासकीय आराजी को कूटराचित तरीके से निजी करने का मामला सामने आया था,जिसे बचाने में राजस्व अधिकारियों ने अपनी जन सेवा की पूरी ताकत लगा दी है ताकि माफियाओं का बाल बंका न हो सके, मैहर तहसील कार्यलय में आरटीआई आवेदनों से तहसीलदार मैहर को कोई मतलब नहीं कोरम पूरा करने के लिए सहायक लोक सूचना अधिकारी बाबू देवेंद्र सिंह को बिठाया गया है,उनके द्वारा कहा जाता है कोई खसरा आरटीआई आवेदन में नही दिया जायेगा,आप खसरा की नकल का आवेदन लगाओ! लेकिन नकल शाखा की रस्म अदा करने के लिए शाखा के बाबू को टेबल के नीचे से कुछ दो और न दो तो बाबू की बाबूगिरी सुनो विरोध किए तो शासकीय कार्य में बाधा माना जायेगा, मैहर एसडीएम ने एक पत्र में मैहर तहसीलदार द्वारा आरटीआई आवेदन में जवाब न देने पर 29/02/2024 को कार्यलय में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए,लेकिन आज दिनांक 05/06/2024 तक आवेदन कर्ता को कोई पत्र या जवाब नही मिला, आवेदनकर्ता का आरोप है कि आरटीआई आवेदन में जवाब देने से विभाग के काले कारनामे सामने आ जायेगे जिस कारण मैहर तहसीलदार आरटीआई आवेदन और फिर अपील में जवाब नही दे रहे है, आवेदनकर्ता ने कहा की आरटीआई आवेदन और अपील के बाद पत्राचार न करने पर संबंधित लोक सूचना अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए इसके लिए आवेदनकर्ता जिला कलेक्टर मैहर और संभागीय कमिश्नर रीवा को लिखित शिकायत करेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *