Headlines

एक हफ्ते से एलटी लाइन का तार झूल रहा जमीन पर, दस पोल का अर्थ तार भी गायब ,लचर विद्युत व्यवस्था और विद्युत हेल्फर हीरा शर्मा से रिमरी की जनता त्रस्त

शिवेंद्र तिवारी

40 साल पुराने बिजली के तार और खंभे से आपूर्ति, आए दिन फाल्ट की समस्या, जिम्मेदार मौन
बैकुंठपुर – 18 सालो से वर्तमान में बीजेपी सरकार सत्ता और विधायक भी है परंतु एक चीज नहीं बदली है वह है बिजली की लचर व्यवस्था। बैकुंठपुर डीसी सब स्टेशन अंतर्गत फीडरो के लोगों की किस्मत और विद्युत विभाग का रवैया नहीं बदला है। विद्युत गर्मी के पहले मेंटनेंस किया और मानसून पूर्व मेंटनेंस के नाम पर गांव से लेकर शहर के विभिन्न भागों में बिजली बंद किया गया इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा। मेंटनेंस के बाद भी बार-बार आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो रही है। जरा सी भी हवा या तूफान आए तो शहर से लेकर गांव तक बिजली बंद होना आम बात हो गई है। हवा चलने पर पुराने हो चुके तार टूट जाते हैं। अभी बैकुंठपुर डीसी के द्वारा अपनी बला टालने के लिए मौसम खराब होते ही बिजली बंद कर दी जाती है। अभी पिछले सप्ताह भर में कई ऐसे मौके आए जब शाम के समय आंधी-तूफान चलने के बाद शहर में ब्लैक आउट हो गया 40साल पुराने तार व पोल से आए दिन फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति रिमारी ग्राम ग्रामीणों द्वारा बताया गया सेमरिया फीडर के रिमारी के सूबेदार घर के पास एक सप्ताह से एलटी लाइन का तार टूट कर नीचे घिरा हुआ जो आम जनों के साथ जानवरों का भी खतरा है रिमारी के ग्रामीण लोगों ने बताया कि लाइन मैन हेल्फर हीरा लाल शर्मा का खम्जिया ग्रामीण लोग भोग रहे। जहा ट्रास्फामर से लेकर दस पोल तक एलटी लाइन के अर्थ का तार ही गायब है बिना अर्थ के तार से सफलाई चालू है उसमें तार एलटी का टूटकर नीचे जमीन में झूल रहा है जानकारी देने पर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन है।खंभे जर्जर व टेढ़े हो गए हैं. जरा सी हवा चलने पर तार टूट कर गिर जाता है. ऐसे में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो जा रही है वहीं आए दिन दुर्घटना भी होती रहती हैं. तार ढीले होकर हादसे का कारण बन रहे. विभाग केवल बिजली का बिल वसूलता है. व्यवस्था से उनका कोई मतलब नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *