शिवेंद्र तिवारी

ये हैं सरदार सिंह रंधावा जी जिन्हें रंधावा के नाम से जाना जाता है, रंधावा जी दीदार सिंह रंधावा यानि दारा सिंह जी के छोटे भाई हैं और उन्हीं की तरह एक अभिनेता और पहलवान हुआ करते थे। 1933 में अमृतसर, पंजाब के धर्मूचक नामक गाँव में जन्मे सरदार सिंह रंधावा ने भी दारा सिंह की तरह प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव में लेने के बाद उनके पास सिंगापुर चले गए थे। बता दें कि दारा सिंह जी साल 1947 में अपने चाचा के साथ सिंगापुर चले गए थे जहाँ वे ड्रम बनाने वाली मिल में काम करने के साथ-साथ कुश्ती भी लड़ा करते थे और अच्छा-ख़ासा नाम कमा चुके थे। रंधावा ने अपने कुश्ती सफ़र की शुरुआत साल 1952 में सिंगापुर पहुँचने पर की थी। सरदार सिंह भी अपने भाई दारा सिंह की तरह ही मजबूत कद-काठी के स्वामी थे और दारा सिंह की तरह ही सरदार सिंह भी रुस्तम-ए-हिंद का ख़िताब अपने नाम करने में सफल रहे थे।
रंधावा जी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उनकी पहली फ़िल्म साल 1963 में रिलीज़ आवारा अब्दुल्ला थी। रंधावा ने अधिकतर फ़िल्मों में पहलवान और नकारात्मक भूमिकायें निभाईं थीं, साथ ही वे कई भक्ति फ़िल्मों में भी नज़र आये थे। उन्होंने फ़ौलाद, टार्ज़न और किंग कॉंग, नसीहत, आदमी और इंसान, जॉनी मेरा नाम, अंदाज़, भक्ति में शक्ति और ज़ुर्म सहित कई हिंदी फ़िल्मों के अलावा पंजाबी फ़िल्मों में भी काम किया था, जिनमें उन्होंने मुख्य भूमिकाओं से लेकर छोटे-बड़े हर तरह के किरदार निभाए हैं। 21 अक्टूबर 2013 को सरदार सिंह रंधावा का निधन हो गया था।
सरदार सिंह रंधावा जी के निजी जीवन की बात करें तो रिश्ते में वे अभिनेत्री मुमताज़ के बहनोई लगते थे। उन्होंने 70 के दशक में अभिनेत्री मल्लिकाा से शादी की थी जो मशहूर अभिनेत्री मुमताज़ की बहन हैं। मल्लिका भी 60 और 70 के दशक की अभिनेत्री हुआ करतीं थीं उन्होंने कई बड़ी फ़िल्मों में शानदार भूमिकाएं निभाईं हैं, साथ ही अपने पति रंधावा के साथ ‘दो मतवाले’ (1966) के अलावा कई फ़िल्मों में उनकी नायिका भी बनीं थीं। साल 1982 में आयी फ़िल्म ‘बाज़ार’ उनकी आख़िरी कुछ एक फ़िल्मों में से है। उसके बाद से मल्लिका जी ने एक्टिंग फील्ड से दूरी बना ली। रंधावा और मल्लिका की तीन संतानें हैं दो बेटियाँ शहनाज़ और आलम व एक बेटे शाद रंधावा। शाद रंधावा भी एक अभिनेता हैं उन्होंने वो लम्हे, आवारापन, आशिक़ी2, एक विलेन, मस्तीज़ादे और सत्यमेव जयते2 जैसी दर्जन भर से ज़्यादा फ़िल्मों में दमदार भूमिकाये निभाई