मामला रीवा के चोरहटा थाने का, दो ट्रक वालों पर की गई थी कार्यवाही
दो कमरों में बंद कर दिया गया था 315 बकरियों को , जिसमें 90 मर गई
विशेष संवाददाता, रीवा
जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस हिरासत में 90 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को पकड़ा था, जिनमें 315 बकरियां लदी थीं। इन बकरियों को जब्त कर पुलिस ने दो कमरों में बंद कर दिया, जिससे दम घुटने और अन्य कारणों से 90 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बकरी व्यापारी नीरज चिकवा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, हम अटरिया गांव में बकरियां लोड कर रहे थे, तभी चोरहटा थाना पुलिस पहुंची और हमें हिरासत में ले लिया। हमारे मोबाइल जब्त कर लिए गए और 315 बकरियों को जबरदस्ती दो कमरों में ठूंस दिया गया। कुछ ही घंटों में दम घुटने से करीब 90 बकरियों की मौत हो गई।
व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें छोडऩे के बदले रिश्वत की मांग की। नीरज के अनुसार पुलिस को फोन पे के जरिए 20 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। वहीं, बकरी परिवहन करने वाले दो अन्य पिकअप मालिकों से भी 20 हजार रुपए वसूले गए। इस मामले में रीवा के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा, 24 मार्च की रात पुलिस को जानवरों के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि ट्रक में बकरियों को गलत तरीके से लोड किया गया था। बकरियों को जब्त कर उनकी देखभाल के लिए एक अन्य व्यक्ति को सौंप दिया गया था। कुछ बकरियों की मौत की सूचना मिली है, जिनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन व्यापारी अब तक पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।