Headlines

1410 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ तीन गिरफ्तार

नाकाबंदी में पुलिस ने बैरियर के पास बीच सडक़ में खड़े करवा दिए थे ट्रक
क्रेटा कार लेकर भाग रहे भिड़ गए ट्रक से, क्षतिग्रस्त हो गया था आगे का हिस्सा
एक आरोपी ने कार के अंदर से ही दिखाई थी बंदूक, लेकिन सब पकड़े गए
इस महाकुंभ में बने कई रिकार्ड

विशेष संवाददाता, रीवा

नशीली कफ सिरप की अवैध रूप से तस्करी करने वालों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद है कि वह अब पुलिस को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। आज जब हनुमना में तीन तस्करों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पहले उन लोगों ने बंदूक दिखाई। लेकिन पहले से तैयार बैठी पुलिस ने किसी प्रकार उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। यह नशीली अवैध कफ सिरप लगभग पौने तीन लाख कीमत की बताई गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से नशीली कफ सिरप की खेप हनुमना आ रही है, पुलिस ने अपना जाल आरटीओ बैरियर के पास फैलाया और सडक़ में आड़ा तिरछा ट्रक खड़ा करवा दिया था। जब तस्कर वहां पहुंचे और अपने को गिरता हुआ देखा तो भी साइड से कार निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए और उनकी कार का एक हिस्सा ट्रक से भिड़ गया। हमारे संवाददाता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशीली कफ सिरप की खेप लेकर जा रहे इन युवकों ने पहले तो अपनी कार के गेट और कांच को लॉक कर दिया था और पुलिस की घेराबंदी पर बंदूक दिखाने का प्रयास किया। जब कार रुक गई तो आसपास के लोगों को देख कर यह तस्कर भी भौचक्के रह गए। पहले पुलिस ने इन्हें बाहर निकलने के लिए कहा लेकिन जब नहीं निकले तो किसी ने पीछे से कार का कांच फोड़ दिया, इसके बाद आरोपी कार से निकल जा सके। हालांकि कुछ लोगों द्वारा यह कहा गया कि आरोपियों ने बंदूक दिखाकर पुलिस को धमकाया लेकिन अभी तक यह स्थिति अस्पष्ट है। फिलहाल मामले से जुड़े तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनके पास से 12 पेटी नशीली कफ सिरप 1410 शीशियां बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत पौने 3 लाख होना बताया गया है। घटना से जुड़ी क्रेटा कार कीमत 15 लाख रुपए एवं चार नग मोबाइल फोन कीमत 100000 भी जप्त किया गया है।
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियो में दीपक पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 20 साल निवासी खैरा कनकेशरा, सचिन पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम खैरा बढख़रा, स्वप्रील सिंह पटेल पिता सुरेंद्र सिंह उम्र 25 साल निवासी ढंनगन सभी थाना लौर जिला मऊगंज के होना बताया गया है। आरोपियों को पकडऩे में निरीक्षक अनिल काकडे थाना प्रभारी हनुमना, निरीक्षक राजेश पटेल , उप निरीक्षक यू. बी.सिंह, सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अतुल तिवारी, आरक्षक दिवाकर सिंह, विकास सिंह, संजीव यादव, मनीष सिंह, अविनाश सिंह, मनीष पांडे, कन्हैया सिंह, धीरेंद्र द्विवेदी, शोभित सिंह, थाना हनुमना, आरक्षक शिवकुमार दुबे, विवेक यादव, रजनीश यादव, सुरेश यादव, चालक पुष्पराज बागड़ी, थाना मऊगंज एवं साइबर टीम मऊगंज से प्रधान आरक्षक विमल, नितिन शुक्ला, भावेश द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *