सीधा आरोप – पैसा लेकर पुलिस करवा रही पैकारी, गांव गांव पहुंच रही शराब
विशेष संवाददाता, रीवा
आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने प्रशासनिक भ्रष्टाचार से ब्याप्त दुष्परिणाम को सबूतों के साथ उजागर करते हुए बताया कि पूरे रीवा जिले मे 2000 से ज्यादा अबैध शराब दुकान संचालित है. जिसका पूरा देख रेख व संचालन पुलिस विभाग के निगरानी मे हो रहा है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस बात को मैंने महसूस करते हुए सेमरिया विधानसभा मे पिछले कई महीनों से गाँव गाँव घूम कर देखा व पूरा सिस्टम समझा, जिसकी चर्चा कई बार पुलिस के कई बड़े अधिकारी से की गई, किन्तु उनका कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। तब उदाहरण के लिए अपनी विधानसभा की तीन दुकानों के सामने धरना सी सी टी वी के साथ दिया गया। जिसमे पाया गया कि कैसे दुकान से पुलिस के जानकारी मे खुलेआम शराब गाँव गाँव तक पहुंचाई जा रही है। यहाँ तक शराब ठेकेदार से बात करने पर यह बताया गया की एक लाख थाना से ले कर 30 लाख महीना पुलिस को पहुंचाया जाता है। और यही अबैध शराब बेचने वाले लोगो द्वारा अन्य नशे का कारोबार भी किया जाता है। किसी गाँव मे खड़े हो के कुछ भी नशे का सामान बिना किसी डर के मिलना बेहद आसान है। जब किसी अनजान ब्यक्ति को मालूम है कि अबैध नशा कारोबार सिस्टम के हिस्सा कौन कौन है , फिर पुलिस को क्यों नहीं रहती? क्योकि ये पूरा कारोबार ही पुलिस मुखिया के संज्ञान मे संचालित रहता है।
पत्रकारों से श्री शर्मा ने अपनी बात रखते हुए बताया कि शराब के दुकान से खुले आम पैकारी के लगे सी सी टी वी कैमरो मे सैकड़ो फुटेज हार्ड डिस्क मे मौजूद है जैसे सम्बंधित ठेकेदार का लाइसेंस रद करने वा पैकार करावाने करने वालो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने धरना स्थल मे शर्त के साथ 48 घंटे बाद धरना रात 11 बजे आबकारी पुलिस, राजस्व के बड़े अधिकारी के पहुंचने पर मांग पत्र सौप के समाप्त किया गया। समाज मे इस घृणित कारोबार से जहाँ एक तरफ शराब ब्यापारी, भ्रष्ट्राचार मे लिप्त अधिकारी खूब पैसे बनाते है वही समाज के युवा नशे मे सिर से पैर तक घर घर मे डूब रहे है।