Headlines

जंगल में पुलिस ने पकडी लाखों की नकली सीमेंट, आरोपी गिरफ्तार

नगर प्रतिनिधि, रीवा

मऊगंज में नकली सीमेंट बनाने के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। नईगढ़ी थाना पुलिस ने जयकरा गांव के जंगल में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उप-निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 435 बोरी डस्ट और 710 बोरी सीमेंट बरामद की है। आरोपी ओरिजनल सीमेंट में डस्ट मिलाकर कालाबाजारी कर रहे थे। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 2 लाख 48 हजार रुपए है।
पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में सुभाष बसोर (37), सुरेश साकेत (34), दधिबल सांकेत (35), उमाशंकर यादव (20) और मंगल बसोर (45) शामिल हैं। आरोपियों के पास से फावड़ा और टीन की कुप्पी भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस एक्ट, ईसी एक्ट और मध्य प्रदेश अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1981 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की एक बड़ी टीम शामिल थी। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में नकली सीमेंट के कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
स्थानीय अधिकारियों के मिलीभगत से फल फूल रहा है धंधा
सूत्र बताते हैं कि नकली सीमेंट बनाने वालों का कारोबार स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में फलता फूलता है जहां विभिन्न कंपनियों की बोरियों में सीमेंट और राखड़ मिलकर बोरी पैक करके बाजार में सप्लाई की जाती है यही नकली सीमेंट से मकान और सडक़ भी बनाई जाती है जो समय से पहले ही क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।
सूत्र यह भी बताते हैं कि शासन की सप्लाई में आने वाली सीमेंट को नकली सीमेंट बनाने वाले कारोबारियों द्वारा खरीदी जाती है और फिर मिलावट करके बेचीं जाती है मुनाफाखोरी के चक्कर में लोग नकली सीमेंट का सहारा लेकर घटिया स्तर के निर्माण कार्य कराते हैं जब नकली सीमेंट बनाने वाले कारोबारों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है तो एक दूसरे की मुखबारी भी करते हैं।
ताज्जुब की बात तो यह है कि नकली सीमेंट बनाने का कई बार खुलासा हुआ है बावजूद इसके सीमेंट बनाने वाली कंपनियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और शासन प्रशासन भी ऐसे अपराधिक घटनाओं को रोकने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पा रहा है हालांकि मऊगंज जिले के नईगढी़ थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने दलबल के साथ पहुंचकर बड़ी कार्यवाही करते हुए नकली सीमेंट बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया है अब देखना यह है कि पुलिस की जांच में क्या तथ्य निकलकर सामने आते हैं।
इनका कहना है
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर उनके निर्देशन में नकली सीमेंट बनाने के कारोबार पर छापामार कार्यवाही की गई है प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया नकली सीमेंट की पैक बोरियां और खाली बोरियां जप्त करके कार्यवाही की जा रही है ।
जगदीश सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी नईगढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *