नगर प्रतिनिधि, रीवा
a
रीवा के गंगेव जनपद अंतर्गत गदही गोशाला में एक बार फिर 4 गोवंश की मौत हो गई है। जब ग्रामीण गोशाला का हाल जानने पहुंचे तो ग्रामीणों को मृत बछड़े, गाय और उनके कंकाल मिले। जहां गोशाला के भीतर ही गाय को कुत्तों ने नोच खाया। जबकि गोशाला से 100 मीटर की दूरी पर 10 से ज्यादा गोवंश के शव और कंकाल अलग से मिले हैं। जानकारी के मुताबिक 15 दिन पहले ही गोशाला में गोवंश की मौत और कंकाल मिलने का मामला सामने आया था। जहां एक बार फिर गोवंश की मौत हुई है, इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
पूरे मामले में स्थानीय निवासी शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि गोशाला में आए दिन 7 से 8 गोवंश की मौत हो रही है। दो शेड की गोशाला जिसकी कुल क्षमता 200 की है। वहां 1500 से अधिक गोवंश को भूसे की तरह भर दिया गया है। आए दिन गोवंश की मौत हो रही है। यहां उनके खाने पीने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इसलिए हम सब मांग करते हैं कि गोशाला के भीतर रखे गए 200 गोवंश को छोडक़र बाकी गोवंश को आजाद कर दिया जाए। ताकि वो आजाद होकर खुद अपने भोजन पानी की तलाश कर सकें। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि पूरे मामले में एक्शन लिया जाए। पूरे मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जांच के निर्देश दिए हैं। जहां जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
फिर गौशाला में हुई 4 गौवंश की मौत, कई कंकाल भी पाये गये
