Headlines

4 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग, लेकिन 48 घंटे बाद फिर जल उठा शोरूम

नगर प्रतिनिधि, रीवा

शहर एक बार फिर आग की लपटों से दहल उठा. महज 48 घंटे के भीतर दूसरी बार लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. घटना रीवा के बजरंग नगर स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम की थी, जहां मंगलवार की रात भीषण आग लगने के बाद गुरुवार शाम को एक बार फिर आग की लपटें नगर में उठने लगीं.
शोरूम में लगी आग से मचा हडक़ंप
बीते मंगलवार रात करीब 7 बजे बजरंग नगर स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी तेज थी कि पूरा शोरूम धू-धूकर जलने लगा. मौके पर पहुंची पांच से ज्यादा दमकल की गाडिय़ा आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं थी करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक शोरूम में रखा करीब 2 करोड़ से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो चुका था। आग बुझने के बाद भी इलाके में धुएं के गुब्बार नजर आ रहे थे. पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया, लेकिन घटना के बाद शोरूम का मलबा वहीं पड़ा रह गया था। मंगलवार की घटना के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली ही थी कि गुरुवार शाम 8 बजे एक बार फिर आग की लपटें उठने लगीं। शोरूम में पड़े मलबे से आग की चिंगारी निकलकर फिर से भडक़ उठी. देखते ही देखते पूरे शोरूम से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। सूचना मिलते ही समान थाना प्रभारी विकास कपीस और दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं. पुलिस बल के साथ दमकल कर्मियों ने एक बार फिर आग बुझाने की कवायद शुरू की.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स ने बढ़ाई मुश्किलें
थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि शोरूम में रखे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के कारण आग बुझने के बावजूद दोबारा भडक़ उठी. आग लगने के बाद मलबा हटाया नहीं गया था, जिससे गर्मी और हवा के कारण आग ने फिर से विकराल रूप ले लिया.
दमकल कर्मियों ने तत्काल पानी और फोम का इस्तेमाल कर आग को बुझाया. पुलिस ने शोरूम के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रशासन ने दुकानदारों को फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, बिजली के तारों की समय-समय पर जांच करने की अपील की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *