Headlines

जीडीसी के छात्राओं ने प्राचार्य के विरूद्ध किया हंगामा, एडी को सौंपा ज्ञापन

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा के जीडीसी कॉलेज में शुक्रवार को छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जहां स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी करते हुए एडी कार्यालय का घेराव किया। जिसके बाद छात्राओं ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग को भी अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने प्राचार्य पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया। छात्राओं का कहना है कि हमने कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्राचार्य से कई बार मिन्नतें की। लेकिन हमारी समस्याओं का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
सेनेटरी पैड मशीन वर्षों से बंद पड़ी
छात्रा श्रेया तिवारी ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने समस्या सुनाने गई छात्राओं को तानाशाही दिखाते हुए बाहर खदेड़ दिया। रीवा के इकलौते कन्या महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। पेय जल की उचित व्यवस्था नहीं है और साफ शौचालय नहीं है। सेनेटरी पैड मशीन कई वर्षों से बंद पड़ी है। जिसकी शिकायत छात्राओं द्वारा बार-बार जीडीसी के प्राचार्य से की गई।
इंटरनल में मार्क्स न देने की धमकी दी
छात्राओं द्वारा की जा रही शिकायत पर प्राचार्य ने कोई एक्शन नहीं लिया बल्कि छात्राओं की आवाज दबाने के लिए उनके इंटरनल में मार्क्स न देने की धमकियां भी दी। जिसके बाद छात्र एडी कार्यालय पहुंच गई और वहां जीडीसी प्राचार्य के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
पहले भी आ चुकी हैं प्राचार्य के विरुद्ध शिकायतें
इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आर पी सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी जीडीसी प्राचार्य के विरुद्ध शिकायतें आई हैं। तानाशाही रवैये को लेकर प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। साथ ही 5 दिनों के अंदर छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं को लेकर जो मांग है उन्हें भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *