Headlines

शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंधों की हुई समीक्षा बैठक, त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय

त्यौहारों के समय कानून और व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखें : कमिश्नर
कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए माइक्रो लेवल तक प्लानिंग करें : डीआईजी

विशेष संवाददाता, रीवा

कमिश्नर कार्यालय सभागार में त्यौहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि होली, ईद, नवरात्रि, रामनवमी जैसे त्यौहार आने वाले हैं। त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखें। राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। जिले के सभी प्रमुख शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालें। असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। होली के दिन ही जुमे की नमाज भी अता की जाएगी। मस्जिदों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहे। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित कर होली तथा अन्य त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए सभी को समझाइश दें। होली के दिन पुलिस और राजस्व अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें।
कमिश्नर ने कहा कि होलिका दहन के लिए परंपरागत रूप से चिन्हित स्थलों पर ही अनुमति दें। बिजली के तार अथवा संचार माध्यमों की केबिल के नीचे होलिका दहन न करने दें। होली के दिन शराब की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसका कठोरता से पालन सुनिश्चित करें। त्यौहारों में नशा करके उत्पात करने, तेज गति से वाहन चलाने तथा अन्य असामाजिक गतिविधियाँ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होलिका दहन तथा होली के दिन जिले के सभी अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा के लिए डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी तैनात रखें। अधिकारी अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें। महत्वपूर्ण सूचनाओं पर तत्परता से कार्यवाही करें। बैठक में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि कुंभ के दौरान दो महीने अधिकारियों ने कठिन परिश्रम करके तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक प्रबंध किए। मुख्यमंत्री ने रीवा जिले के अधिकारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। कुंभ की ही तरह आगामी त्यौहारों के दौरान भी तत्परता से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए माइक्रो लेवल तक प्लानिंग करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के उपायों तथा अन्य प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, सभी एसडीओपी, शहर के सभी थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
होली के 1 दिन पहले ही शुरू हो जाएगी तेज कार्यवाही
समीक्षा बैठक में उच्च अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित करके उन पर लगातार कार्यवाही करें। होली के एक दिन पहले से ही वाहनों तथा नशा करने वालों की जाँच शुरू करके उन पर कार्यवाही करें। होली में कई स्थानों पर डीजे और अन्य ध्वनि विस्तार यंत्र ऊंची आवाज में बजाए जाते हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने और परीक्षाओं को ध्यान में रखकर इन पर कड़ी कार्यवाही करें। सभी थानों में वाहन के साथ रैपिड एक्शन टीम तैनात रहे। होली में कई स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर होली खेलते हैं। इन स्थानों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *