जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
नगर प्रतिनिधि, रीवा
विधायक प्रदीप पटेल को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पोस्ट का स्क्रीन शॉर्ट भी सामने आया है. धमकी का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. मामला जमीन विवाद और खजरहन गांव में बढ़ते अपराध से जुड़ा है. पुलिस इस विवाद पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जिले में एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल स्क्रीनशॉट में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को जान से मारने की धमकी दी गई है. दरअसल, ये स्क्रीनशॉट जिले खजरहन गांव में मंदिर की जमीन को लेकर हो रहे विवाद के बीच आया है. गांव में इन दिनों इस मामले पर विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से माहौल गर्म है. दो गुट आमने-सामने हैं. वायरल पोस्ट के बाद ये मामला और सियासी चर्चा में आ गया. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा गया कि यदि खजरहन गांव के जमीन विवाद को सही तरीके से दर्ज नहीं किया गया, तो विधायक को बाजार में खड़ा करके गोली मार दी जाएगी. वायरल पोस्ट के माध्यम से विधायक को धमकी देने वाले आरोपी कौन हैं, अभी उनके नाम के बारे में कुछ पती नहीं चला है.
मैं काम करता रहूंगा..
इस मामले पर विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि देखिए हमारे ऊपर कई बार हमला हो चुका है. कई बार धमकियां दी गई हैं, जो धमकी देने वाले लोग हैं, वो सोचें कि मैं जो काम करता हूं, वो बंद कर दूंगा. ऐसा नहीं होगा.मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं काम करता रहूंगा.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब खजरहन मंदिर की जमीन को वक्फ बोर्ड को आवंटित किए जाने पर सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया. उन्होंने इसे अवैध करार देते हुए प्रशासन से लगातार अतिक्रमण हटाने की मांग की है. विधायक प्रदीप पटेल ने ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के समर्थन में खुलकर अपनी बात रखी थी, जिसके बाद से ही मामला और गरमा गया. सोशल मीडिया पर आई इस धमकी ने राजनीतिक सरगर्मियों को और तेज कर दिया है।