Headlines

15 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर और पंचायत सचिव रंगे हाथों धराए

नगर प्रतिनिधि, रीवा

सतना जिले में ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
रीवा ई ओ डब्ल्यू की टीम ने कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत सोहावल में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह को 10 हजार एवं ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव जय सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। उपयंत्री, ठेकेदार अतुल त्रिवेदी की कंपनी के द्वारा निर्मित पुलिया के कार्य के मूल्यांकन के बदले में एवं सचिव, निर्मित पुलिया का भुगतान पंचायत से कराने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था।
दरअसल, अतुल त्रिवेदी ठेकेदार हैं। उनकी कंपनी के द्वारा 6 महीने पहले एक पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत बाबूपुर में किया गया था। उस काम के भुगतान के लिए जनपद पंचायत सोहावल जिला सतना में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह 20 हजार रिश्वत मांग रहा था। उसने जैसे ही 10 हजार रुपए की रिश्वत ली। उसके बाद ही रिश्वतखोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
वहीं सचिव जय सिंह ने ठेकेदार से 5 प्रतिशत कमीशन मांगा था। उसको भी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते ई ओ डब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम के सदस्य, उप पुलिस अधीक्षक किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, निरीक्षक प्रियंका पाठक, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरी0 (अ) संतोष पाण्डेय, प्र0 आर0 पुष्पेन्द्र पटेल, प्र0 आर0 सत्यनारायण मिश्रा, प्र0 आर0 कुलभूषण द्विवेदी, प्र0 आर0 घनश्याम त्रिपाठी, प्र0आर0 पूजा सिंह, आर0 पूर्णिमा सिंह, आर0 धनंजय अग्निहोत्री, प्र0आर0 (चालक) ओंकार शुक्ला, आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *