Headlines

इंदौर जा रही इंटरसिटी बस में पथराव का मामला मृतक सिरमौर में पदस्थ थे चिकित्सक के रूप में, जा रहे थे परिवार से मिलने इंदौर

डॉक्टर की पत्नी ने पहले शव लेने से कर दिया था इंकार

विंध्यभारत, रीवा

रीवा में इंटरसिटी बस पर बीती रात हुए पथराव में एक डॉक्टर की मौत हो गई। वह परिवार से मिलने इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ पत्थर बरसा दिए। एक बड़ा सा पत्थर कांच को तोड़ते हुए डॉक्टर के सिर पर जा लगा। गंभीर हालत में उन्हें संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना बीती रात चोरहटा थाना क्षेत्र में शिल्पी सिटी के पास सोमवार रात को हुई। उनकी शिनाख्त डॉ. हीरामणि कोरी (35) के रूप में हुई। वह सिरमौर अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर पदस्थ थे। इधर, घटना की सूचना पर इंदौर से रीवा पहुंची डॉक्टर की पत्नी मुक्ता ने पति का शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे बेकसूर पति की बेरहमी से पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मैं तब तक शव नहीं लूंगी। जब तक आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती।
बताया गया है कि डॉ. हीरामणि बस के अंदर केबिन में बनी सीट पर बैठे थे। पथराव के दौरान एक पत्थर उनके सिर पर लगा। वे नीचे गिर पड़े। उनके सिर से खून बहने लगा। स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। लेकिन, जब तक डायल 100 पहुंची, तब तक काफी खून बह चुका था। बस में ड्राइवर सीट के आसपास चारों तरफ खून ही खून फैल गया।
डॉक्टर के दो बच्चे, बेटी 2 साल की
डॉ. हीरामणि के सहकर्मी राहुल सिंह ने बताया कि वह दो बच्चों के पिता है। उनका एक 5 साल का बेटा और 2 साल की बच्ची है। डॉक्टर की पत्नी का कहना है मेरे पति के हत्यारों पर पहले कार्रवाई करो। फिर मैं शव लूंगी। इस बीच ड्राइवर ने कहा कि तीन बदमाशों ने फेंके पत्थर। घटना में ड्राइवर राम बैरागी के नाक पर भी काफी चोट आई थी। उन्होंने बताया कि मैं बस चल ही रहा था कि अचानक तीन बदमाश सामने आकर खड़े हो गए। कुछ समझ पाता इसके पहले उन्होंने ताबड़तोड़ पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बस का कांच टूट गया और हम भी चोटिल हो गए। मेरे करीब बैठा एक यात्री तो तुरंत पत्थर लगने पर मरणासन्न हो गया।
पहले भी हो चुकी है पत्थरबाजी की घटना रीवा के विजयंत ट्रेवल्स कंपनी की तरफ से बताया गया कि इंटरसिटी टूर ट्रेवल्स इंदौर की कंपनी है। जिसकी एक बस नियमित रूप से हर रात रीवा से इंदौर के लिए रवाना होती है। इसके पहले भी कई बार पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। जिसकी मौखिक शिकायत हमारे द्वारा थाने में दी गई। लेकिन गंभीरता से नहीं लिया गया।
एडिशनल एसपी बोले-दो बस कंपनी की प्रतिस्पर्धा
पूरे मामले में एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि दो बस कंपनी की आपसी प्रतिस्पर्धा में ये वारदात हुई है। पहले भी इनके लड़ाई झगड़े के मामले सामने आए हैं। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी
पूरे मामले में चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि बस में हुई पत्थरबाजी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हम हमलावरों का पता लगाने में जुट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *