दिल्ली में घटना घटने के बाद रीवा और सतना रेल्वे स्टेंशन में व्यवस्था को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
एक साथ ३ ट्रेन रद्द होने से लोग हुए काफी परेशान
भीड़ बढऩे के कारण लोगों को रेल्वे स्टेशन में न पानी मिला न चाय
नगर प्रतिनिधि, रीवा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात महाकुंभ यात्रियों के बीच भगदड़ मचने से कई यात्रियों की जान चली गई अब इस घटना का असर देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर पड़ रहा है रीवा स्टेशन पर कई यात्री प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रेलवे ने 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया इसमें से एक ट्रेन प्रयागराज होते हुए दिल्ली तक जाती है अचानक ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान हो गए इन सबके बीच संभागीय कमिश्नर और डीआईजी आला अफसरों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं देखते हुए जरूरी निर्देश दिए।
रीवा रेलवे स्टेशन से ये तीन ट्रेनें हुई रद्द
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रविवार की सुबह रीवा स्टेशन पर भारी भीड़ उमडऩे लगी थी रेलवे ने एहतियातन 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया जिसमें रीवा आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली, रीवा इतवारी नागपुर, रीवा जबलपुर शटल ट्रेन शामिल हैं। रद्द हुई तीनों ट्रेनों में से एक ट्रेन प्रयागराज से होते हुए दिल्ली तक जाती है। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का कहना है कि उन्हें महाकुंभ जाना है। मगर ट्रेन रद्द हो गई रेलवे पुलिस भी उन्हें स्टेशन से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं यहां पर न तो खाने का इंतजाम है न ही ठहरने का हम जाए तो कहां जाए।
सुरक्षा व्यवस्था के किए जा रहे इंतजाम
डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन में जीआरपीएफ और आरपीएफ के बल के अलावा जिले की पुलिस बल तैनात है। रीवा रेलवे स्टेशन से दिल्ली आनंद विहार ट्रेन प्रयागराज होकर जाती है। इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है इसके अलावा रेवांचल एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेन में ज्यादा भीड़ है, लेकिन लगातार व्यवस्थाएं देखी जा रही है।
कोई अनहोनी न हो इसके लिए निरीक्षण किया गया है प्रयागराज जानें के लिए यहां एक ही हाईवे है उसमें भी प्रतिदिन हजारों वाहन प्रयागराज की ओर जा रहें है। इसी के चलते लोग अब ट्रेन के जरिए प्रयागराज पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच रहे है सतना जैतवारा मझिगवां स्टेशन में ज्यादा भीड़ है इन स्टेशनों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है।
यात्री बोले- न आते तो ठीक रहता
नासिक से आए यात्री महेश शिंदे ने बताया कि वह 2 घंटे से जाम में फंसे हैं। दोपहर का वक्त है। साथ में महिलाएं भी हैं, लेकिन यहां कहीं पर पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। जाम की वजह से हम गाड़ी छोडक़र नीच उतर पा रहे हैं। लगता है कि प्रयाग पहुंचने के पहले ही बीमार हो जाएंगे। जाम में तेज हॉर्न और शोर शराबे की वजह से मानसिक तनाव अलग से झेलना पड़ रहा है। इससे अच्छा तो हम ना आते तो ठीक था।
ट्रेन रद्द होने पर स्टेशन से भगाया
यात्री वीरेंद्र कुमार कोरी ने बताया कि आनंद विहार एक्सप्रेस से प्रयाग जाने वाले थे। दो महिलाओं को लेकर बड़ी दूर से रेलवे स्टेशन पहुंचा हूं। अचानक ट्रेन रद्द कर दी गई। सोचा था कि भीड़ आखिरी सप्ताह में भीड़ घटेगी तो कुंभ में डुबकी लगाने का मौका मिल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। ट्रेन रद्द होने का अनाउंस होने के बाद हमें रेलवे स्टेशन से कुत्ते की तरह भगा दिया गया। यह भी नहीं सोचा गया कि हम कहां जाएंगे।
भूखे प्यासे बैठे श्रद्धालु
कटनी से आए महेश साकेत ने कहा कि वह कई किलोमीटर यात्रा करके रीवा आए थे। यहां से आनंद बिहार एक्सप्रेस पकडक़र सीधा प्रयाग जाने वाले थे। लेकिन ट्रेन रद्द हो गई। उन्होंने कहा कि वह महामृत्युंजय भगवान के दर्शन करने नहीं जा पा रहे। इससे वह परेशान हैं। परेशानी किसी को सुना भी नहीं सकते क्योंकि उन्हें सुनने वाला कोई है ही नहीं। उन्होंने कहा कि तीन घंटे से लगातार धूप में रेलवे ओवरब्रिज पर बैठा हूं। कोई बस या साधन नहीं मिल रहा। कल रात से भूखे प्यासे भी हैं।
कमिश्नर और डीआईजी ने किया निरिक्षण
संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद और डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने रेलवे स्टेशन पहुंचे इस दौरान कमिश्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा यात्रियों की समुचित व्यवस्था के लिए प्रशासनिक टीम रेलवे स्टेशन पहुंची है रेलवे के अधिकारियों से बात की गई है रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनें कैंसिल हुई है, मगर वैकल्पिक व्यवस्था बना कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य शिविर लगाने के साथ ही एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।