नगर प्रतिनिधि, रीवा
बुधवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार हवा में उछलकर उछलने सडक़ से जा टकराया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया है, पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, रीवा के नेहरू नगर निवासी बृजेंद्र मिश्रा (55) बुधवार रात को स्कूटी पर सवार होकर बाजार से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 11 बजे चोरहटा के निर्मल सिटी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बृजेंद्र मिश्रा हवा में उछलकर उछलने सडक़ से जा टकराए, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार भी डिवाइडर से टकरा गई।
घटना का सी सी टी वी आया सामने
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने तत्काल बृजेंद्र मिश्रा को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। पूरी घटना का सी सी टी वी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कार स्कूटी को टक्कर मारती हुई नजर आ रही है। चोरहटा ञ्जढ्ढ आशीष मिश्रा ने बताया- कार को जब्त कर लिया गया है, कार कौन चला रहा था इसके संबंध में अभी विवेचना की जा रही है।