Headlines

अम्बेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस हाउसफुल, बसों में देना पड़ा रहा डबल किराया, रीवा-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को इंदौर से चलाने की मांग

नगर प्रतिनिधि, रीवा

भोपाल से चलने वाली भोपाल-रीवा वंदे भारत ट्रेन (20173) को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे है। वहीं इंदौर से भोपाल के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन (11704) हाउसफुल चल रही है। इंदौर से चलने वाली इस ट्रेन में हमेशा वेटिंग की स्थिति बनी रहती है। जिसे देखते हुए इंदौर के रीवांचल और विंध्याचल ग्रुप ने मांग उठाई है कि भोपाल से रीवा के लिए चलने वाली भोपाल-रीवा वंदे भारत ट्रेन का विस्तार कर इंदौर तक बढ़ाया जाए, ताकि इंदौर से सफर करने वाले को रीवा जाने के लिए एक और विकल्प मिल जाए। रेलवे सूत्रों के मुताबिक भोपाल-रीवा वंदे भारत ट्रेन अधिकांश समय खाली ही चलती है। वहीं आईआरसीटीसी वेबसाइट में इस ट्रेन की बुकिंग कराने पर पता चला है कि फरवरी में सिर्फ 4 दिन ही हाउसफुल है बाकी दिनों में इसमें सीटें खाली है।
वहीं इंदौर से चलने वाली रीवा एक्सप्रेस में पूरे महीने वेटिंग हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल-रीवा वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में मंगलवार छोडक़र बाकी छह दिन चलती है। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना होते हुए रात 11.30 बजे रीवा पहुंचती है। रीवा से वापसी में यह सुबह 5.20 बजे चलकर दोपहर 1.30 बजे भोपाल पहुंचती है। ट्रेन 568 किमी की यात्रा करती है। हालांकि ट्रेन को पूरे यात्री नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में इंदौर में रहने वाले विंध्य क्षेत्र के रहवासियों के अलग-अलग संगठनों का कहना है कि यदि वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक बढ़ा दिया जाए तो न केवल इसके यात्री बढ़ेंगे बल्कि रीवा आने-जाने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प भी उपलब्ध होगा।
इंदौर-रीवा एक्सप्रेस में हमेशा वेटिंग
इंदौर से रीवा के लिए चलने वाली ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है। ट्रेन में हमेशा वेटिंग रहती है। वहीं इसका स्लीपर कोच का किराया 420 रुपए, थर्ड एसी का किराया 1135 रुपए, सेकंड एसी का किराया 1625 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 2725 रुपए है।
विंध्य क्षेत्र के निवासियों की सहूलियत ध्यान में रखे रेलवे
विंध्यांचल सोशल ग्रुप इंदौर के मीडिया प्रभारी डॉ. आरएन मिश्रा का कहना है कि भोपाल-रीवा वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक नियमित रूप से चलाया जाना चाहिए। विंध्य क्षेत्र के निवासियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए, रेलवे को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। अभी इंदौर से रीवा जाने के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-रीवा ट्रेन के अलावा यात्री बसों पर निर्भर हैं, जो रोजाना 15 से 20 ही चलती हैं। यह बसें हमेशा भरी रहती हैं और यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ता है, जो 1250 से 2000 रुपए तक होता है। इसलिए रीवा जाने के लिए सीधी और फास्ट ट्रेन की जरूरत है।
भोपाल-रीवा वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन, किराया 1495 और 2760 रुपए
भोपाल-रीवा वंदे भारत ट्रेन आठ कोच की है। सात कोच एसी चेयरकार के होते हैं। एसी चेयर कार के हर कोच में 78 सीटें यानी सभी कोच में कुल 548 सीटें हैं। वहीं एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार का कोच है, जिसमें 52 सीटें हैं। इनमें आधी सीटें खाली रहती हैं। वहीं यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है जिसका किराया 1495 और 2760 रुपए है। आईआरसीटीसी पर इस ट्रेन की बुकिंग के लिए सीटें आसानी से मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *