Headlines

पेप्सी कंपनी के कर्मचारियों पर ठगी का आरोप ले गए थे खाली चेक, एक कर्मचारी ने अपनी पत्नी के नाम पर कर लिया भुगतान

अमानत के तौर पर लिया गया था चेक , मनगवा थाना में हुई शिकायत

विशेष संवाददाता, रीवा

पेप्सी कोला कंपनी के कर्मचारियों पर मनगवा के एक व्यापारी ने ठगी का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में कहा गया है पेप्सी कंपनी के कर्मचारी विपिन कचारा एवं अनिमेष योगी ने मनगवा निवासी रविनंदन प्रसाद गुप्ता पिता स्वर्गीय कामता प्रसाद गुप्ता के साथ 30000 रूपए की ठगी की है।
बताया गया है कि कंपनी के कर्मचारियों ने अमानत के तौर पर खाली चेक में हस्ताक्षर करवा कर लिए थे । चेक को लिफाफे के द्वारा कंपनी भेजने के बजाय पेप्सी कंपनी के कर्मचारियों ने अपने घर के पते पर भेज दिया। शुरुआती दौर में कहा गया था कि अमानत के तौर पर यह चेक लिया जा रहा है। उसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी पत्नी के नाम उक्त खाली चेक में 30000 की राशि भरकर राशि को आहरित कर लिया । फरियादी ने बताया कि इस तरह की धोखाधड़ी और भी कई चेकों के साथ कंपनी के कर्मचारियों द्वारा की जा चुकी है । इस संबंध में फरियादी द्वारा जब बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया गया तब पता चला कि कंपनी के कर्मचारियों ने ही धोखाधड़ी की है। रविनंदन प्रसादगुप्ता , गुप्ता ट्रेडर्स के मालिक हैं। पेप्सी कंपनी के कर्मचारी विपिन कचारा एवं अनिमेष योगी द्वारा खाली चेक अमानत के तौर पर साइन करवा कर लिया गया। और उसके बाद आरोपी विपिन कचारा ने अपनी पत्नी सुरभि कचारा के नाम से खाली चेक में नाम भरकर 30000 रूपए की राशि आहरण कर ली है। फरियादी के द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकालने के बाद आरोपियों द्वारा अपनी पत्नी के खाते में राशि जमा करने की जानकारी मिली। फरियादी द्वारा इसकी शिकायत थाना मनगवा जि़ला रीवा में कर दी गई है।
मतगणना कर्मियों का रेण्डमाइजेशन आज
रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को होगी। मतगणना के लिए तैनात गणना सहायक तथा गणना परिवेक्षकों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन 3 जून को किया जायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में प्रात रू 8 बजे रेण्डमाइजेशन किया जायेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉण् सौरभ सोनवणे ने सभी संबंधितों से रेण्डमाइजेशन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *