Headlines

सडक़ हादसे में मृत आरक्षक का सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार

गृह ग्राम अमवा में पुत्र सचिन मिश्र ने पिता को दी मुखाग्नि

विशेष संवाददाता, रीवा

गत दिवस नागौद थाना अंतर्गत पोडी से आगे सोहावल के पास आरोपी को लेकर सतना कोर्ट जा रही पुलिस के दुर्घटनाग्रस्त वाहन में गंभीर रूप से घायल हुए आरक्षक क्रांति मिश्रा का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम अमवा में किया गया इस दौरान विभाग के कई प्रमुख अधिकारी तथा पुलिस बल मौजूदरहा। इस दुर्घटना में घायल हुए थाना प्रभारी अरुण त्रिपाठी एवं एक अन्य आरक्षक पंकज मिश्रा का इलाज रीवा के मिनर्वा अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि एनडीपीएस के एक आरोपी पंकज पटेल को लेकर यह टीम सतना न्यायालय जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि सोहावल के पास आरोपी ने भागने का प्रयास किया था जिससे बोलेरो जीप अनियंत्रित हो गई थी और सडक़ के किनारे पीपल के पेड़ पर टकरा गई थी। इस वाहन को आरक्षक क्रांति मिश्रा ही चला रहे थे जिन्हें गंभीर चोटें आई थी।
वहीं हादसे में चौकी प्रभारी अरुण त्रिपाठी एवं आरक्षक पंकज मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन सभी को पहले सतना स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया था और वहां से रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। लगभग 2 घंटे तक सभी का इलाज जारी रहा इस दौरान क्रांति मिश्रा की मौत हो गई थी।
रविवार को सुबह आरक्षक क्रांति मिश्रा का अंतिम संस्कार एक शहीद पुलिस कर्मी की तर्ज पर किया गया इस दौरान नागौर क्षेत्र की एसडीओ की आईपीएस विदिता डांगर, रीवा नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय समेत कई थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद था। 11 तोपों की सलामी के साथ क्रांति मिश्रा के पुत्र सचिन मिश्रा ने मुखाग्नि दी । इस बीच आसपास के इलाके के हजारों लोग अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
इस सडक़ हादसे में घायल चौकी प्रभारी अरुण त्रिपाठी की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है लेकिन चिकित्सक उन्हें खतरे से बाहर बता रहे हैं।
जबकि दूसरे आरक्षक पंकज मिश्रा के हाथ पांव में गंभीर चोटें लगी है जिन्हें काफी रक्तस्राव हुआ था। आज उनका भी ऑपरेशन देर रात किया जा रहा है। इस मामले में अच्छी बात यह देखने को मिली कि पुलिस के सभी बड़े अधिकारी चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी लगातार ले रहे हैं तथा परिजनों को अपडेट कर रहे हैं।
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद आरक्षक क्रान्ति मिश्रा, पूरा गांव हुआ गमगीन, पार्थिव देह पर लिपटे तिरंगे को पाकर परिवार ने किया गर्व से सैल्यूट पुत्र सचिन मिश्रा ने दी मुखाग्नि।
कल सोहावल मे हुए सडक हादसे मे मृत शहीद क्रान्ति मिश्रा को उनके पैतृक गांव अंबा रीवा मे पुलिस विभाग के अधिकारियों ने दी श्रृद्धांजलि दिया गया गार्ड आफ आनर नागौद एसडीओपी विदिता डागर मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *