Headlines

ससुर की छेडख़ानी से तंग बहू पहुंची थाने, बोली-पति की मौत के बाद शादी का बना रहे दबाव

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा में एक बहू अपने ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर थाने पहुंची। महिला के मुताबिक पति की मौत के बाद ससुर उसे पत्नी बनाना चाहता है। वो पहले मामला भी मामला दर्ज करवा चुकी है। लेकिन ससुर नहीं सुधरा। इस पर महिला ने शनिवार देर रात विश्वविद्यालय थाने पहुंचकर पूरे मामले में लिखित शिकायत की।
महिला के मुताबिक पति की मौत को 3 साल हो गई। तब से उसका ससुर उससे छेडख़ानी और गंदी हरकत करने की कोशिश करता है। पीडि़त महिला ने बताया कि मेरा मायका सीधी जिले के चुरहट में है। जबकि मेरा ससुराल विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत सोनौरा गांव में है। मेरी शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी। 5 और 7 साल की उम्र के मेरे दो बच्चे हैं।
सास की मौत पहले ही हो चुकी थी। पति की मौत के कुछ समय बाद तक ससुर ठीक रहता था। मेरे दर्द को समझता था। लेकिन कुछ महीने बाद ही मुझे गंदी नजर से देखने लगा। मुझ पर अभद्र कमेंट पास करने लगा। कहने लगा कि तुम्हारा पति नहीं,जबकि मेरी पत्नी नहीं। इसलिए हम दोनों एक-दूसरे की जरूरत बन जाते हैं। हम एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं।
मैंने उनसे कहा कि मैं आपको पिता मानती हूं। आप गंदी सोच को मन से निकाल दीजिए। जिसके बाद वो आए दिन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती करने लगे। कई बार समझाने के बाद मैं परेशान हो गई तो थाने में शिकायत भी की लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
महिला ने कहा कि मैं बहुत परेशान हूं। उन्होंने घर के कमरों से खिडक़ी-दरवाजे तक निकलवा दिए हैं। ताकि वो मुझ पर गंदी नजर रख सकें। मैं आधी रात मायके पक्ष को लेकर शिकायत करने पहुंची हूं। हालांकि ससुर का कहना है कि मैं शादी का दबाव नहीं बना रहा। ना ही किसी तरह की छेडख़ानी करता हूं। बहू ने पुलिस से झूठी शिकायत की है।
पूरे मामले में टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा का कहना है कि महिला देर रात थाने में 55 वर्षीय ससुर श्यामलाल पटेल के खिलाफ शिकायती आवेदन लेकर पहुंची थी। महिला की समस्या को गंभीरता से सुना गया है। ससुर को बयान देने के लिए थाने बुलाया गया है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *