Headlines

परिवहन विभाग ने लगाया वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 65 वाहन चालकों और 25 यात्रियों का किया गया परीक्षण

विशेष संवाददाता, रीवा

परिवहन विभाग रीवा ने वाहन चालकों की आँखो के परीक्षण के लिए नए बस स्टैंड पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया।जिसमे 65 वाहन चालको सहित 25 यात्रियों का भी नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे 9 वाहन चालकों को नम्बर वाले चस्मे लगाए गए। शिविर में जिला अस्पताल रीवा से कुशल डाक्टर्स के द्वारा परीक्षण किया गया। शिविर में चालकों को निशुल्क आई ड्राप और विटामिन की टेबलेट वितरित की गई।
आरटीओ रीवा के द्वारा चालकों को यातायात के नियम समझाये गए,साथ ही मानव जीवन में आंखों के महत्व के बारे में भी बताया गया चालको को बताया गया की विजन साफ़ न रहने से दूर की चीजे स्पष्ट नहीं दिखती,जिससे दुर्घटना होने की संभावना काफ़ी बढ़ जाती है अत: व्यक्ति को आँखो की जाच समय समय पर करा लेनी चाहिए।शिविर में आरटीओ रीवा सहित परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी रवि मिश्रा थाना प्रभारी समान विकाश कपीश एएसआई बृजेश सिंह प्रधान आरक्षक अखिलेश सिंह,पवन पाठक एवं परिवहन स्टाफ के साथ जिला अस्पताल से डॉ डी के गुप्ता,एम पी शुक्ला,मुनि महेश मिश्रा,डी पी द्विवेदी शामिल रहे।शिविर में बस एसोशिएशन से शिब्बू श्रीवास्तव रमेश तिवारी पुष्पेंद्र द्विवेदी कोमल सिंह संजय सिंह के साथ समदरिया बिल्डर से बिट्टू मिश्रा,सोनू ,और सुनील यादव आदि शामिल रहे।प्रदेश भर में सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत वाहन चालकों के लिए नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *