नगर प्रतिनिधि, रीवा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उदाहरण पेश किया। रीवा जिले में आयोजित समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण प्रकरण में कार्रवाई करते हुए उन्होंने दो अधिकारियों के खिलाफ कठोर निर्णय लिया। समाधान ऑनलाइन के दौरान रीवा जिले की छात्रा, शीतल तिवारी, ने शिकायत की थी कि उसे गांव की बेटी योजना के तहत मिलने वाली राशि का अब तक भुगतान नहीं हुआ है। इस शिकायत पर मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया और अधिकारियों से जवाब-तलब किया। अधिकारियों से जब छात्रा को राशि न मिलने का कारण पूछा गया, तो उनके जवाब मुख्यमंत्री को संतोषजनक नहीं लगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कहा, जनता की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सरकार लोगों की भलाई के लिए है, और हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। डॉ. राजवती दीपांकर प्रकरण में प्रथम दोषी ठहराए गए प्रभारी प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय मनगवां को विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर को निर्देशित किये। जिस पर कलेक्टर ने महाविद्यालय प्राचार्य मनगंवा को कारण बताओ नोटिस जारी कर ३ दिवस के अंदर जवाब मंागा है। डॉ. जागेंद्र सिंह योजना प्रभारी, शासकीय महाविद्यालय मनगवां पर भी सीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्ति के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की भलाई के लिए बनाई गई योजनाओं में देरी करना सीधे-सीधे जनता के साथ अन्याय है। मुख्यमंत्री के इस कदम की जनता और छात्रा शीतल तिवारी के परिवार ने सराहना की। गांव के अन्य लोगों ने भी इस कार्रवाई को प्रशासन में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस कार्रवाई ने रीवा और आसपास के जिलों के अधिकारियों को एक सख्त संदेश दिया है। अब यह देखना होगा कि इस फैसले के बाद अधिकारी और कर्मचारी कितनी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियां निभाते हैं।
इनका कहना है
कलेक्टर महोदया के आदेश मिलने पर शासकीय महाविद्यालय मरगंवा के प्राचार्या को कारण बताओ नोटिस जारी की गई नोटिस में अंदर ३ दिवस जवाब मांगा गया है जवाब आने के बाद ही अंगली कार्यवाही की जायेगी।
राजेन्द्र सिंह
अतिरिक्त संचालक एपीएस रीवा