Headlines

महिला के पेट से निकली नुकीली सुई, प्रसव के दौरान जख्मी हुआ नवजात

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात जख्मी हो गया। प्रसव के दौरान टांके लगाने वाली स्टील की नुकीली पिन भी नवजात के साथ महिला के पेट से बाहर निकली। बताया गया कि गर्भवती महिला के पेट के अंदर नुकीली पिन होने की वजह से डिलीवरी के दौरान जन्मा बच्चा जख्मी हो गया। उसे फिलहाल गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। परिजनों के मुताबिक यह पिन 2 साल पहले गांधी मेमोरियल अस्पताल में हुई पहली डिलीवरी के दौरान पेट के अंदर ही छूट गई थी। वह अब 2 साल बाद हुई दूसरी डिलीवरी में बाहर निकल पाई। लापरवाही से जन्मा बच्चा भी जख्मी हो गया है।
कुछ भी कहने से बच रहे डॉक्टर
फिलहाल कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के डॉक्टर मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि महिला और नवजात दोनों का उपचार लगातार जारी है।
डिलेवरी के लिए कराया गया था भर्ती
घटना के बारे में रीवा की तरहटी मोहल्ला निवासी प्रसूता हिना खान के पति अख्तर अली ने बताया कि दूसरी डिलीवरी के लिए पत्नी को गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। डिलीवरी शनिवार को हुई। पत्नी के पेट से टांके लगाने वाली एक नुकीली पिन बाहर निकली है। महिला के पति ने बताया कि पहली डिलीवरी गांधी मेमोरियल अस्पताल में 2 साल पहले 3 मार्च को हुई थी। नुकीली पिन की वजह से नवजात बच्चे के चेहरे, कंधे, पीठ समेत पूरे शरीर में कई जगह गहरे जख्म बन गए हैं। इस पिन की वजह से महिला को भी पेट में दर्द की शिकायत हो रही थी। सोनोग्राफी में भी इस तरह की चीज नजर आई थी। लेकिन उस समय समझना मुश्किल था कि यह क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *