Headlines

नव वर्ष की बेला में भक्ति और मस्ती में डूबे दिखे लोग शहर के मुख्य मंदिरों में उमड़ा जन शैलाब, जगह-जगह हुए भण्डारे

सुबह 3 बजे से मंदिरों में भक्तों की लगी भीड़
महामृत्युंजय मंदिर में सबसे ज्यादा भक्तों की देखने को मिली भीड़

नगर प्रतिनिधि, रीवा

साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर की देर रात तक शहर के युवाओं ने होटलों एवं अन्य स्थानों में जमकर मस्ती की ओर देर रात तक नव वर्ष के स्वागत में जुटे रहे। नव वर्ष के पहले दिन सुबह से ही शहर के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं का जो आना जाना शुरू हुआ वह दोपहर तक जन सैलाब के रूप में तब्दील हो चुका था।
इस जन सैलाब में महिला-पुरुषों के साथ-साथ नवयुवक एवं युवतियां भारी तादाद में मौजूद रहीं। शहर के मुख्य मंदिर चिरहुलानाथ स्वामी एवं किला परिसर मृत्युंजय मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई। यहां मौजूद व्यापारियों की माने तो सुबह से लेकर शाम तक लगभग 50-50 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा कोठी कंपाउंड परिसर पर स्थित भगवान शंकर के मंदिर एवं साईं मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी’ चिरहुला मंदिर एवं किला पहुंच मार्ग में सुबह बजे के बाद से श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी की जाम की स्थिति निर्मित रही। इन मंदिरों में भगवान के दर्शन करने हेतु देर शाम तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा।
कई जगह किया गया भंडारे का आयोजन
नव वर्ष के पहले दिन शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। किला परिसर पर स्थित महामृत्युंजय के मंदिर में कई जगह भंडारे की व्यवस्था थी। जहां मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया यही स्थिति है चिरहुला नाथ मंदिर स्वामी के आसपास रही जहां जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।
न्यायालय परिसर में भी किया गया भंडारे का आयोजन
हर साल की तरह इस वर्ष भी 31 दिसंबर की दोपहर न्यायालय परिसर पर स्थित हनुमान मंदिर में रामचरित मानस का पाठ शुरू हुआ जो 1 जनवरी 2025 की सुबह लगभग 10 बजे संपन्न हुआ। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा लगभग दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और देर शाम तक जारी रहा। इस आयोजन में भारी संख्या में अधिवक्ता गण एवं शहर के आम नागरिक मौजूद रहे। गौरतलब है कि न्यायालय परिसर में जिलाअधिवक्ता संघ द्वारा हर वर्ष इस तरह का आयोजन लंबे अरसे से किया जा रहा है।
चिरहुलानाथ मंदिर में 5० हजार लोगों ने किए दर्शन
नए साल पर प्रसिद्ध चिरहुलानाथ हनुमान मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह 3 बजे से मंदिर में भक्तों की कतार लगना शुरू हो गई। दोपहर 2 बजे तक लगभग 5० हजार श्रद्धालु दर्शन किये भीड़ की वजह से मंदिर के मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान यातायात पुलिस के कर्मचारी कुर्सियों पर बैठे नजर आए। अचानक मौके पर पहुंची यातायात प्रभारी अनीमा शर्मा पुलिसकर्मियों पर भडक़ गई। उन्होंने स्पीकर पर पुलिसकर्मियों से कहा- ड्यूटी करने आए हो या आराम फरमाने। इसके बाद यातायात पुलिसकर्मी कुर्सियों से उठकर सडक़ों पर टहलने लगे। बता दें कि, रीवा का प्रसिद्ध चिरहुला नाथ हनुमान मंदिर की पूरे विंध्य क्षेत्र में मान्यता है। मंदिर के मुख्य महंत बालक दास ने बताया- मैं 9 वर्ष की उम्र से इस मंदिर में अपनी सेवा दे रहा हूं। मेरा निजी अनुभव है कि स्वयंभू हनुमान कोढ़ी को काया, निर्धन को माया और संतानहीन को संतान देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *