Headlines

खाद्य विभाग की मिलती भगत से 50 लाख रूपये से अधिक की कालाबजारी का आयुक्त रीवा को दिया गया प्रार्थना पत्र

त्योथर || रीवा जिले में खाद्यान्न को लेकर सदैव सुर्खियो में रहा है जो मामला प्रकाश में आया है केचुहा और कोनिया कला का है जहां पर खाद्य विभाग की मिली भगत से खाद्यान्न बेचने का आरोप एडवोकेट के तिवारी द्वारा लगाया गया है जिसकी लिखित सूचना आयुक रीवा से शिकायती पत्र में किया गया जिसमें खाद्यन्न घोटाले के जांच की मांग की गई है शासकीय राशन दुकान 2502082केचुहा और2502048कोनिया कला में खाद्य विभाग के अधिकारियो की मिली भगत से दुकान में पर्याप्त स्टाक होने के वावजूद लगातार अतिरिक्त आवंटन खाद्य विभाग के अधिकारियो द्वारा जारी किया गया जिससे शासकीय राशन की कालाबजारी कर बाजार में बेचा जा सकें और बेच भी दिया गया जबकि सरकारी राशन की दुकान में स्टाक होने के बाद अतिरिक्त आवंटन जारी करने का कोई प्राविधान नहीं है इसके वावजूद अतिरिक्त आवंटन जारी किया गया जिससे स्पस्ट प्रतीत हो रहा है कि खाद्य विभाग की भी कही न कही सलिप्तता झलक रही है ग्रामीण जनो की शिकायत पर कोई कार्यवाही न होना एक प्रश्न चिन्ह खडा कर रहा है खाद्य विभाग की बेवसाइट में शासकीय राशन दुकान 2502082 में लगभग 950 कुन्टल और शासकीय राशन दुकान 2502048मे लगभग 660 कुन्टल राशन दिखाई पड रहा है उक्त दोनों राशन दुकानो मे लगभग 1610 कुन्टल राशन बेवसाइट पर दिखाया गया है जबकि मौके पर राशन का स्टाक उपलब्ध ही नहीं है जिसकी वजह यह है कि उक्त राशन को कालाबजारी कर बेच दिया गया जिसका परीक्षण किसी भी समय किया जा सकता है जिसकी जांच आवश्यक है जिसका खुलासा तो जांचोपरान्त ही संभव है यदि सही तरीके से निष्पक्ष जांच हो जाए तो खाद्य विभाग द्वारा राशन के कालाबजारी की पोल परत दर परत खुल सकती है जांच होगी भी या नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में जनता पस्त है कालाबजारी करने वाले मस्त है आपकी खबर हमारी नजर हमारे संवाददाता कमलेश् शुक्ला के साथ दिनेश द्विवेदी की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *