Headlines

संकुल प्राचार्य पूर्व मा.वि. जवा का किया निरीक्षण नशे में धुत मिला प्रधानाध्यापक प्राचार्य से किया धक्का-मुक्की

छीना झप्टी के दौरान बीच बचाव में आये स्कूल के अन्य अध्यापक
मेडिकल करवाने की बात सुनते ही अमर्यादित शब्दों का अध्यापक ने किया प्रयोग

नगर प्रतिनिधि, रीवा

डीईओ के निर्देश पर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे संकुल प्राचार्य से संबंधित स्कूल का प्रधानाध्यापक नशे के हालत में धक्का-मुक्की तथा अभद्र भाषा बोलने में उतारू हो गया। मामला शासकीय हाई स्कूल जवा का है जहां पर आए दिन मुन्नालाल कोल शराब के नशे आते हैं, अभी हाल ही में मुन्नलाल कोल का शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय में टेबल पर पैर रखकर वीडियो वायरल हो रहा था। जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी को दूरभाष में उक्त विद्यालय में निरीक्षण करने का निर्देश दिए। संकुल प्राचार्य ने तत्काल मौके पर विद्यालय में पहुंचे।
संकुल प्राचार्य ने बताया कि प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल आज शराब के नशे धुत होकर विद्यालय में तांडव कर रहे थे। संकुल प्राचार्य ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मुन्नालाल कोल ने मेरे साथ गाली – गलौज, धक्का-मुक्की की। जहां मौके पर मौजूद अध्यापकों द्वारा बीच बचाव किया गया। संकुल प्राचार्य ने मौके पर उपस्थित लोगों से बयान लेकर जिला शिक्षाधिकारी को प्रतिवेदन प्रेषित किया है। अब सबसे बड़ी बात यह है कि ज्ञान देने वाला अध्यापक ही पथभ्रष्ट हो जाए तो बच्चों का भविष्य कहां जायेगा अब देखना यह होगा कि शराबी अध्यापक के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो पाती है या विभाग द्वारा मानवीय भूल मानकर अभयदान दे दिया जायेगा। यह तो भविष्य के गर्भ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *