Headlines

सेमरिया हत्याकांड: पीडि़त पक्ष को नहीं मिला अभी तक न्याय हत्या के आरोपी घर वालों को दे रहे धमकी, पीडि़त पहुंचे एसपी दफ्तर

विशेष संवाददाता, रीवा

हत्या के आरोपी घर वालों को धमकियां दे रहे है जिसकी वजह से घर वाले दहशत में है। आज पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर गुहार लगाई है। उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है। सेमरिया में रहने वाले अजय केवट की आरोपी हनुमान सिंह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना के उपरांत दो दिनों तक सेमरिया में बवाल चलता रहा और थाना प्रभारी को हटाने के बाद लोग माने। इस प्रकरण में परिवार के सदस्यों को अब धमकियां मिल रही है।
इस मामले में अजय केवट की पत्नी ज्योति केवट ने बताया कि आरोपी पक्ष के लोग लगातार उनके पास आ रहे है और उन पर समझौत करने का दबाव डाल रहे है। उनको पैसों का प्रलोभन दिया जा रहा है और पैसे लेने से मना करने पर धमकियां दी जा रही है। इसकी वजह से हम लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है। पत्नी ने बताया कि आरोपी सत्ता पक्ष के कारण हम लोगों पर दबाव बनाकर केश को खत्म करवाने का प्रयास कर रहे है। आरोप लगाते हुए कहा गया है कि पूर्व विधायक अपने साथियों के साथ आए थे और बयान बदलने का दबाव बना रहे थे। आरोपी केश को खत्म करवाने के लिए सारे प्रयास कर रहे है। ऐसे में हम लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाये ताकि सरहंग फिर कोई दूसरी घटना को अंजाम न दे पाये।
उधर इस मामले में पीडि़त पक्ष से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने कहा कि नए टीआई ने जॉइनिंग कर ली है, आपको कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी, मामले की विवेचना की जा रही है, आरोपियों पर कार्यवाही होगी आप लोग धैर्य रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *