10 लाख का गांजा के साथ जप्त हुई नशीली कफ सिरप भी
विशेष संवाददाता, रीवा
जिले के मनगवां थाने की पुलिस ने एक पुराने पेशेवर गांजा तस्कर को 11 किलो से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से नशीली कफ सिरप भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस को अपने मुखबिर से यह सूचना दी गई थी कि एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी संदीप उर्फ गुड्डू उर्फ डब्लू जायसवाल अपने घर पर मौजूद है। जब पुलिस पहुंची तो उसे हिरासत में ले दिया गया, इस दौरान उसकी वेन्यू कार के साथ पास ही स्थित ढावे से 11 किलो से ज्यादा गांजा के अलावा नशीली कफ सिरप भी बरामद की गई। उक्त आरोपी थाना मनगवां के अपराध क्र.537/24 धारा 8,20(ड्ढ) एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी भी था। आऱोपी के ढाबा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध नशीली कफ सीरप जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर वापसी संदीप उर्फ गुड्डू उर्फ डब्लू जायसवाल के विरुद्ध थाना मनगवां में धारा 8,20बी,21 ,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औ.निय. अधि. का प्रकरण कायम कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से 11 किलो 316 ग्राम गांजा कीमती एक लाख एक हजार रुपए , 32 नग कफ सीरप कीमती 5760 रुपए एवं बेन्यू कार क्र. एम पी 17 सी डी 1559 कीमती 9 लाख भी जप्त किया गया है। आऱोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के अलावा और कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक वर्षा सोनकर, सउनि. सियाशरण रावत, आर. अवनीश तिवारी, बृजकिशोर अहिरवार, कृष्णकांत शर्मा की भूमिका उल्लेखनीय रही।