Headlines

संकुल प्राचार्य के विरूद्ध शिक्षकों ने खोला मोर्चा

दर्जनों शिक्षक डीईओ कार्यालय पहुंचकर प्राचार्य के विरूद्ध सौंपा ज्ञापन
प्राचार्य के कार्यप्रणाली से पटेहरा संकुल के शिक्षक और शिक्षकाएं परेशान

नगर प्रतिनिधि, रीवा

जिले के जवा जनपद अंतर्गत पटेहरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने संकुल प्रभारी प्राचार्य अजिर बिहारी पाण्डेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीईओ के समक्ष शिक्षकों ने कई गंभीर आरोप लगाए। प्रभारी प्राचार्य अजिर बिहारी पाण्डेय सभी प्राथमिक शिक्षको की सेवा पुस्तिका में क्रमोन्नति वेतन का संधारण कर जांच नहीं की। जिसके चलते प्राथमिक शिक्षक का डी.ए. एरियर व सातवे वेतन मान एरियर की पांचमी कि़स्त क्रमोन्नति वेतन का एरियर भुक्तान नहीं कर रहे है।दो महिला प्राथमिक शिक्षक का आदेश के वावजूद क्रमोन्नति वेतन रोक रखा है।शिक्षकों ने प्राचार्य पर भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमित्ता तानाशाही और कर्मचारियों का उत्पीडऩ करने का दोषी ठहराया। संस्था से अन्यत्र उच्च पद प्रभार में गए कई लोक सेवा,वेद प्रकाश शर्मा एवं भगवती पाण्डेय, कौशल प्रसाद पाण्डेय उपरोक्त कर्मचारियों की एलपीसी एवं सेवा अभिलेख कई महीने व्यतीत हो जाने के बाद भी नवीन प्रदांकन में प्रेषित ना कर कर्मचारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। नियम विरुद्ध तरीके से अतिथि शिक्षक वर्ग 2 विषय हिंदी की जॉइनिंग कम स्कोर होने के बावजूद कर ली गई है अधिक स्कोर होने के बाद भी ज्वाइंन नहीं कराया गया।
डी.ए.एरियर और क्रमोन्नति का भुगतान लंबित
संकुल के सभी लोक सेवकों के लिए जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक के सातवें वेतनमान के डी.ए.एरियर की अंतिम किस्त का भुगतान आज तक लंबित है।इसके अतिरिक्त, क्रमोन्नति का लाभ और उससे संबंधित एरियर का भुगतान भी लम्बे समय से रुका हुआ है। कर्मचारियों द्वारा इस संदर्भ में प्राचार्य को बार-बार लिखित एवं मौखिक निवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। लेकिन प्राचार्य द्वारा न केवल इन निवेदनों को अनदेखा किया गया है। बल्कि धमकी भरे शब्दों में उन्हें तिरस्कृत किया जा रहा है। इससे कर्मचारी मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताडऩा महसूस कर रहे हैं।
प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग
शिक्षकों ने डीईओ सुदामा गुप्ता को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रभारी प्राचार्य को तत्काल हटाया जाए और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाए। डीईओ ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का निपटारा सात दिनों के भीतर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *