Headlines

DM आवास कैंपस में मिला कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता का कंकाल, जिम ट्रेनर विमल सोनी गिरफ्तार

शिवेंद्र तिवारी


कानपुर के रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) रोजाना सुबह जिम करने के लिए ग्रीन पार्क इलाके में जाती थीं. 24 जून को भी सुबह साढ़े पांच बजे वो जिम के लिए निकलीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. इसके बाद पति ने पुलिस में जिम ट्रेनर के खिलाफ एकता के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच करीब एक साल से अफेयर चल रहा था, कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता एक्सरसाइज जिम जाती थी, जिन ट्रेनर “विमल सोनी” से “एकता गुप्ता” की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में संबंध बनने लगे, 4 महीने पहले जिम ट्रेनर “विमल सोनी” ने कार में कारोबारी की पत्नी “एकता गुप्ता” की हत्या किया और हाई सिक्योरिटी वाले DM आवास कैंपस में गड्ढा खोदा और लाश को गाड़ कर चल दिया, सबसे अहम बात यह कि हाई सिक्योरिटी वाले DM आवास कैंपस और उसके आस पास “प्रशासन के आलाधिकारियों” के आवास हैं लेकिन किसी को भी कुछ पता नहीं चला, पुलिस ने बताया कि वह कई महीनों से आरोपी विमल पर नजर रख रही थी, जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पहले वह झूठ बोलता रहा. जब उसने हत्या की बात कबूली तो वह पुलिस को बिठूर घाट ले गया और बोला कि उसने एकता को मार के नदी में फेंक दिया है. जब पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया तो विमल का झूठ पकड़ा गया, फिर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो विमल ने एकता की हत्या करके शव को डीएम कंपाउंड में गाड़ने की बात कही. इस मामले से सबक लेते हुए चौकन्ना हो गई है. कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि शहर के सभी जिम और जिम ट्रेनरों का वेरिफिकेशन किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *