कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में होंगे चार क्षेत्रीय सत्र
उद्योगपतियों को परोसा जाएगा बघेलखंड का सर्वाधिक मनोहारी व्यंजन
पर्यटन हैंडलूम और माईनिंग के क्षेत्र में सर्वाधिक निवेश की संभावनाएं
विशेष संवाददाता, रीवा
रीवा में 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में देश के 50 से ज्यादा प्रमुख उद्योगपति अलावा 3000 से ज्यादा अन्य उद्यमी शामिल होंगे इसी प्रकार इस कॉन्क्लेव में 2000 करोड़ से ज्यादा के निवेश होने की संभावनाएं हैं। यह जानकारी पत्रकारों के बीच उद्योग विभाग से जुड़े सुमित शाह ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया है कि इस रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के प्रति उद्यमियों का आकर्षण इस बात से समझ में आ रहा है कि अब तक लगभग 4000 उद्यमियों ने इस कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि लोग यहां पर उद्योग लगाने के लिए काफी इच्छुक हैं। इस बीच बताया गया की 50 से ज्यादा प्रमुख उद्योगपतियों के आने की संभावनाएं हैं जिनमें से कई प्रमुख उद्योगपतियों के यहां आने की सूचनाएं भी प्राप्त हो गई है। इस बीच बताया गया की 3000 से ज्यादा एम एस ई उद्यमी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 20 से अधिक इकाइयों का लोकार्पण किया जाएगा। इसमें अकेले 9 इकाइयां रीवा संभाग की है। इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसी कार्यक्रम के माध्यम से आईटी पार्क रीवा का भूमि पूजन करेंगे वहीं चोरहटा क्षेत्र में विद्युत स्टेशन का भी भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान श्री शाह ने बताया है कि कार्यक्रम में चार क्षेत्रीय सत्र होंगे जिसमें पर्यटन क्षेत्र में निवेश के अलावा एमएसएमई और स्टार्टअप पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार हैंडलूम के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा के अलावा खनन एवं खनिज से संबंधित व्यापार पर भी निवेशको से चर्चा होगी। जानकारी देते हुए श्री शाह ने बताया है कि 20 उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वन टू वन चर्चा करेंगे।
बघेलखंड के पारंपरिक व्यंजनों का रसास्वादन करेंगे देश के उद्योगपति
इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि बघेलखंड के पारंपरिक व्यंजनों की और उद्योगपतियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं। इस दौरान भोजन सत्र के दौरान बघेलखंड के पारंपरिक व आकर्षित करने वाले व्यंजन खुरचन, लाटा, बगजा, कढ़ी को परोसा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बघेली संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें स्थानीय लोक नृत्य शामिल किया जायेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान श्री शाह के अलावा उद्योग विभाग से जुड़े हुए वरिष्ठ अधिकारी विशाल सिंह, जनसंपर्क विभाग से श्रुति प्रजापति, सोनाली एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसन्न शुक्ला भी मौजूद रहे।