नगर प्रतिनिधि, रीवा
मऊगंज जिले के हनुमना थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे के नेतृत्व में हनुमना पुलिस टीम ने 21 अक्टूबर सोमवार को हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे ने बताया कि 13 अगस्त 2024 को मृतिका सुकवरिया गुप्ता के पुत्र रामलखन गुप्ता के ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन पत्र देते हुए यह आरोप लगाया है कि मेरी मां सुकवरिया देवी के साथ अमानवीय कृत्य कर हत्या की गई है। इस बारे में यह संदेहियों से अतिरिक्त अनुसंधान किये जानें हेतु प्रधान मजिस्ट्रेट रीवा से अनुमति प्राप्त कर विधि विरूद्ध बालक विवेकानन्द पटेल उर्फ खिल्लू से पूछताछ कर कथन लेख किया गया।
जिसमें घटना 30 जनवरी 2023 की रात राकेश पटेल और मनोज पटेल के साथ मिलकर सुवकरिया गुप्ता के घर मे चोरी करने का प्लान बनाकर घर मे घुसे थे। जो सुकवरिया के जाग जाने पर तीनों लोग मिलकर सुकवरिया को जान से मार दिया और अगले दिन शाम को राकेश व मनोज पटेल मेरे पास आए थे। कहा था कि यदि पुलिस तुम्हें पकड़ लेती है तो हम दोनों के बारे मे पुलिस को नहीं बताना नहीं तो तुम्हें जान से मार देगे।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मामले मे आरोपी राकेश पटेल और मनोज पटेल को 21 अक्टूबर को तलब कर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किये जिनको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। हत्या के मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 376, 460, 380, 201 भादवि. के तहत मामला दर्ज कर आरोपी राकेश पटेल पिता रामयज्ञ पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी कैलाशपुर थाना हनुमना जिला मऊगंज और मनोज पटेल पिता राजमणि पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी तेलिहा महत्मान थाना हनुमना जिला मऊगंज को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हनुमना निरीक्षक अनिल काकडे, उपनिरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, आरक्षक मनीष सिंह, अविनाश सिह, संजीव यादव, विकास सिंह, पवन साहनी, देवप्रताप सिह, धीरेन्द्र द्विवेदी की भूमिका रही।