Headlines

18 अक्टूबर से जनता बंद कर रही है रीवा-मझियार रोड धूल से परेशान पब्लिक सडक़ के लिये सडक़ पर आई

नगर प्रतिनिधि, रीवा

सीवरेज के काम ने पूरे शहर की सडक़ों का हाल बुला कर दिया है। कई जगहों पर अभी भी हालात ऐसे हैं कि सडक़ें चलने लायक नहीं है। अधूरे में कंपनी ने काम छोड़ दिया। सडक़ों को दुरुस्त भी नहीं किया गया। ऐसी ही एक सडक़ नीम चौराहा से मझियार मार्ग भी है। करीब 8 माह से मेसर्स सहज कंसट्रक्शन ने सीवर के लिए खोद दी गई थी। इसके बाद कंपनी ने सडक़ का सुधार कार्य नहीं कराया। 8 महीने से लोग परेशान हैं। धूल और गड्डों से लोग बीमार होने लगे हैं। इस सडक़ के कारण लोगों को दमा की बीमारी तक होने लगी है। व्यापार प्रभावित हो रहा है। यहां के लोगों ने मई महीने में भी सडक़ पर धरना देने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि सडक़ को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। आश्वासन को 5 महीने गुजर गए लेकिन परिस्थितियां नहीं बदलीं। सडक़ की हालत जस की तस है। जिला प्रशासन सीवरेज का काम करने वाली कंपनी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई और सख्ती तक नहीं कर पा रही है। सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी पुराने ढर्रे पर ही काम कर रही है। इसके कारण वार्ड क्रमांक 8 और 9 के लोगों ने इस सडक़ को ही बंद करने और चकाजाम करने का निर्णय ले लिया है। प्रशासन को चेतावनी और सूचना दे दी है। 18 से बोदाबाग मार्ग को जनता बंद करने जा रही है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि गोल गोल घुमा रहे
अधिकारी और जनप्रतिनिधि गोल गोल घुमा रहे
वार्ड के लोगों ने कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सडक़ की दुर्दशा को लेकर मुलाकात की लेकिन कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा है। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि सडक़ सीवर कम्पनी ने खोदी और खराब की है। वही बनाएगी। वही दूसरी तरफ महापौर से शिकायत करने पर कहा गया कि यह रोड हमारी नहीं है।
पीडब्लूडी की है। वहीं इसे सुधारेगी। इस तरह वार्ड की जनता दो विभागों की लड़ाई में फंस कर रह गई है। उचित कदम नहीं उठाए जाने के कारण ही वार्ड के लोगों ने 18 अक्टूबर से पाण्डेय बिल्डिंग के सामने से बोदाबाग मझियार मार्ग का आवागमन पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिए हैं। इसकी लिखित सूचना दिनांक 14 अक्टूबर को को कलेक्टर रीवा, कमिश्नर नगर निगम रीवा, कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी, पुलिस अधीक्षक रीवा को भी दे दिए हैं।
जनता ने यह की है मांग
सडक़ बंद आंदोलन के माध्यम से वार्ड की जनता ने प्रशासन के सामने कई शर्तें रख दी हैं। लोगों की मांग है कि सडक़ की धूल हटाई जाये, 7 दिवस के अंदर सडक़ पूर्ववत बनाई जाये, सीवर कम्पनी मेसर्स सहज कंसट्रक्शन के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा पेनाल्टी लगाई जाये। पूर्व मे भी दिनांक 03 मई 2024 को पत्र के माध्यम से प्रशासन का ध्यान नीम चौराहा से रविदास मोड़ तक सीवर लाइन कम्पनी द्वारा खोदी गई रोड के घटिया पुर्ननिर्माण, धूल, गड्ढों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया था। 8 अप्रैल 2024 से चकाजाम करने का निर्णय लिया गया था। जिसे प्रशासन के आश्वासन के बाद वापस ले लिया गया था। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *