Headlines

48 घंटे बाद ऑटो चालक का शव नदी से बरामद

नगर प्रतिनिधि, रीवा

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लगे सोहागी थाने का राजापुर पुल…. अब सुसाइड पॉइंट के रूप में जाना जाने लगा है. इस पुल से लगातार लोग कूदकर अपनी जान दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों के साथ इस पुल से छलांग लगाई थी जिससे तीनों की मौत हो गई थी. ताजा मामला चिल्ला के रहने वाले मनीष गुप्ता का है जो ऑटो चलाता था. दो दिन पहले पुल के ऊपर उनका ऑटो खड़ा मिला था. मोबाइल भी वहीं रखा हुआ था. लोगों ने आशंका जताई थी कि उसने पुल के ऊपर अपना ऑटो खड़ा किया और फिर पुल से नीचे छलांग लगा दी. यह आशंका 48 घंटे में सच साबित हो गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मनीष गुप्ता की तलाश शुरू की. आज सुबह उसका शव बरामद कर पुलिस को सौंपा गया जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सोहागी थाना के राजापुर पुल से कूदकर जान देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक लोग इस पुल से कूदकर अपनी जान दे रहे हैं उसे देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस पुल से कूदने वाले किसी भी व्यक्ति को अब तक नहीं बचाया जा सका है. पुलिस रिकॉर्ड और आस-पास के लोगों की मानें तो, इसे मौत का पुल या सुसाइड पुल कहा जाने लगा है
एक दर्जन से ज़्यादा लोगों की मौत
टमस नदी पर बने राजापुर पुल से कूदकर जान देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल के दिनों में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग इस पुल से कूद चुके हैं और किसी को भी नहीं बचाया जा सका है. यह पुल एक गहरी जगह पर स्थित है और यहां पर पानी की बहुतायत रहती है. साल भर टमस नदी में तेज धारा बहती है, जिससे बचाव कार्य में बहुत कठिनाई होती है. समय से जानकारी न मिलने के कारण लोग पानी में डूब जाते हैं और बहकर दूर निकल जाते हैं. अधिकतर शव 2 से 3 किलोमीटर दूर मिलते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *