Headlines

देर रात तक विधायक और पुलिस का चला हांका

भाजपा पार्षद पति के विरूद्ध हुई कार्यवाही
लडक़ी के साथ छेड़छाड़ का है मामला

नगर प्रतिनिधि, रीवा

मऊगंज जिला सरगर्म है रोजाना ऐसा कुछ घट रहा है जो प्रदेश स्तर पर मुद्दा बना हुआ है। रविवार को रात 2 बजे तक विधायक प्रदीप पटेल के साथ पुलिस कप्तान रसना ठाकुर और पुलिस का अमला आरोपियों की तलाश में सक्रिय रहा। आरोपियों की तरफदारी कर रहे भाजपा के पार्षद पति को भी पुलिस ने नहीं बख्शा और हवालात के अंदर ठूस दिया।
क्या है मामला
इस संबंध में हासिल व्योरे के मुताबिक मऊगंज के वार्ड नंबर 10 घुरेहटा निवासी एक 19 वर्षीय युवती के साथ मुस्लिम युवकों ने गलत हरकत करने की कोशिश थी। पीडि़ता ने बताया कि 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे वह घर के पास किराना की दुकान पर सामान लेने गई थी वापसी में अपने घर के सामने बैठे इबरान खान ,अरशद खान और कैस खान ने उसे देखकर आंख से अश्लील इशारा किया और पीछा करने लगे ,रास्ते में इबरार खान ने उसका हाथ पकडक़र गलत काम करने के लिए दबाव बनाने लगा। पीडि़ता किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और घटना की जानकारी मां को दी। मां ने इस मामले की शिकायत आरोपियों के घर वालों से करने की बात कही इसी बीच पीडि़ता अपनी नानी के यहां यूपी के कोरांव चली गई और 13 अक्टूबर को वापस घर आई इसके बाद उसकी मां पीडि़ता और एक अन्य युवक रजनीश पटेल निवासी गौरी को लेकर इबरार खान के घर शिकायत करने पहुंची। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी इबरार खान, अरशद खान, कैस खान और उनका दादा छेदी खान ने गोलबंद होकर लाठी डंडे और तलवार से तीनों पर हमला बोल दिया।
पीडि़ता के बाएं हाथ में चोट लगी जबकि रजनीश पटेल के सिर ,चेहरे और अन्य जगह घातक चोटें आई हैं। रजनीश को रीवा रेफर किया गया है। पीडि़ता का आरोप है कि ये तीनों मुस्लिम युवक उसे पहले से परेशान करते आ रहे हैं। पांच साल पहले उसके भाई की जमीन पर बबलू खान और परवेज खान ने जबरिया कब्ज़ा कर घर बना लिया था ,जमीन की नाप के लिए अर्जी भी दी गई लेकिन पटवारी पैसे लेकर नाप नहीं किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने इबरार खान के खिलाफ धारा 296, 74, 75, 79, 115 और 3 (5 ) के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने एफआईआर में तलवार से हमने का जिक्र नहीं किया साथ ही तीन अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम नहीं किया।
थाने से आरोपियों के घर पहुंचे विधायक
जानकारी के मुताबिक विधायक प्रदीप पटेल को जब इत्तला मिली तो वे रात में ही थाने पहुंच गए और पीडि़ता से घटना की जानकारी ली और रात 12 बजे बाइक से अकेले ही आरोपियों के घर के लिए रवाना हो गए। बता दें विधायक ने मौजूदा समय में अपनी सिक्योरिटी और वाहन छोड़ दिया है। उधर -जब माइक वन को पता चला विधायक अकेले गए हैं तो वह भी कमरे से बाहर निकलीं और वज्र वाहन के साथ भारी तादाद में पुलिस बल लेकर वार्ड 10 पहुंच गईं। पुलिस की भारी मात्रा में देर रात आमद होने से आरोपियों का परिवार घर से चंपत हो गया कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसी बीच वार्ड पार्षद का पति अली अहमद पुलिस की कार्यवाई के दौरान ज्ञान बांटने पंहुचा तो पुलिस ने उसे भी उठाकर लाकअप के अंदर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *