Headlines

14 वर्षीय बालिका खण्डवा से हुई दस्तयाब

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) त्योंथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन मे जनेह थाना प्रभारी कन्हैया बघेल कि टीम द्वारा 14 वर्षीय बालिका को जिला खण्डवा (म0प्र0) से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है! थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि फरियादी ने थाना जनेह मे दिनांक 30.09.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 14 वर्ष की लडकी शाम करीवन 04.00 बजे जब घर मे कोई नही था, घर से बिना किसी को बताये कही चली गई है, फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जनेह मे गुम इंसान कायम किया गया, बालिका नाबालिक होने से अपराध कि धारा 137(2) बीएनएस कायम किया जाकर पता तलाश आस पास के क्षेत्र, संभावित ठिकानों, नात रिश्तेदारो मे मुखबिर लगाकर की गई, जिसका पता नही चला, विवेचना क्रम मे बालिका की सुराग रसी लगाई गई जो खण्डवा (म0प्र0) मे पता चलने पर नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया, इस कार्यवाई में थाना प्रभारी उप निरी. कन्हैया सिंह बघेल, सउनि कल्याण चन्द्र पाण्डेय, आर. अखिलेश मौर्य, अतुल अमन सेन कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *