अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग को सुनाई अपनी व्यथा
पूर्व सीएम ने किया था वायदा 50 हजार मिलेंगे लेकिन मिल रहे 48 हजार
विशेष संवाददाता, रीवा
ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के अतिथि शिक्षक इन दिनों अपने ही प्राचार्य से नाराज हैं उनका कहना है कि प्राचार्य मनमानी तरीके से निर्णय लेती हैं और अतिथि शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है।
इस संबंध में लगभग तीन दर्जन अतिथि शिक्षकों ने आज अपनी समस्याएं उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक के समक्ष रखी। इन अतिथि शिक्षकों ने कहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें कम से कम 50000 वेतन दिया जाएगा लेकिन यहां पर 26 दिन की ड्यूटी करने के बाद भी मात्र 48 हजार रुपए ही दिए जा रहे हैं। इन अतिथि शिक्षकों ने कहा कि प्राचार्य से कई बार चर्चा हुई तो उनका कहना है कि इतना ही वेतन निश्चित है। उधर उच्च शिक्षा अतिरिक्त संचालक ने कहा है कि इस मामले पर वह ऊपर स्तर पर बात करेंगे , उधर प्राचार्य ने भी इस मामले में कहा है कि उन्हें इससे अधिक वेतन दिए जाने का अधिकार ही नहीं है वह कहां से दे पाएंगे। फिलहाल अतिथि शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है।