घर से रवाना हुई थी डॉक्टर को दिखाने के लिए कहकर, फिर लौटी नहीं
श्रमिक का काम करता ह ैपति, समान थाने में दर्ज कराई है रिपोर्ट
विशेष संवाददाता, रीवा
यदि गर्भवती महिला अपनी दो बेटियों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है। पति ने आरोप लगाया है कि वह घर मैं रखे हुए गहने और पैसे भी अपने साथ ले गई।
अचानक गर्भवती महिला के लापता होने की खबर पुलिस को मिलने पर वह भी हैरान थी। लापता हुई महिला के पति का आरोप था कि पत्नी दो बच्चियों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है। जो घर से डॉक्टर को दिखाने गई,फिर नहीं लौटी। जिसकी शिकायत फरियादी युवक ने थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने पूरे मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जहां पुलिस अब महिला और बच्चियों की तलाश कर रही है।
इस मामले में शिकायतकर्ता करुणा निधान केवट ने बताया कि मेरी शादी अर्चना केवट के साथ 6 वर्ष पहले हुई थी। जिससे मेरी दो बच्चियां हैं।
पत्नी मेरे साथ शहर में करती थी मजदूरी
पति ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मैं और मेरी पत्नी दोनों साथ में शहर में बनने वाले मकानों में मजदूरी करने के लिए जाते थे। इसी दौरान मेरी पत्नी की पहचान भोला साकेत से हो गई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। कई महीनों के प्रेम प्रसंग के बाद मेरी पत्नी गहने और नगद रूपए लेकर फरार हो गई। काम से घर लौटकर देखा तो पत्नी घर में नहीं थी। मैंने उसे बहुत ढूंढा,बाद में पड़ोस के व्यक्ति ने बताया कि वो भोला के साथ गई है। इसलिए आज थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा हूं। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। उसका कहना था कि मेरी बच्चियां मुझे लौटा दी जाए। मैं अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करता हूं। पत्नी गर्भवती थी,दो महीने बाद उसकी डिलेवरी होनी थी। उसने मुझसे कहा था कि मैं डॉक्टर को दिखाने जा रही हूं। मैं भी काम पर चला गया। घर आकर देखा तो घर में कोई नहीं था।
पुलिस के मुताबिक युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि घर से फरियादी की पत्नी,दो बच्चियों,गहने और नगद पैसों के साथ लापता हो गई है। युवक ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई है। थाने में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। मामले की जांच जारी है।