Headlines

दबंगों से पीडि़त महिला पहुंची आईजी के पास

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा आईजी कार्यालय पहुंची आवेदिका सविता पति बैजनाथ प्रजापति निवासी ग्राम फूलकरन सिंह थाना क्षेत्र मऊगंज द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि दबंगों ने महिला उसके पति और बेटी के साथ घर में घुसकर मारपीट किया है इस घटना का बेटी जब वीडियो बना रही थी तब मोबाइल छीन लिया गया और उसके साथ भी मारपीट की गई पीडि़त महिला ने मारपीट करने वाले दबंग आरोपियों विनायक तिवारी, अमरीश तिवारी, हरिशंकर तिवारी, प्रेमशंकर तिवारी, ग्राम कदौहा, (सपिनहई) थाना मऊगंज के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। पीडि़त महिला द्वारा बताया गया कि घटना के बाद मऊगंज थाने में शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की घटना के बाद से उसके पति बैजनाथ प्रजापति गुमशुदा है पीडि़ता ने आशंका जाहिर की है कि आरोपियों के भय के कारण उसके पति ने घर छोड़ दिया है या फिर आरोपियों ने उनका अपहरण कर लिया है इसकी भी शिकायत पुलिस में दर्ज है लेकिन पुलिस गुमशुदा मान रही है। उधर आरोपियों द्वारा रिपोर्ट और शिकायत वापस लेने की लगातार धमकी दी जा रही है, मीडिया को शिकायतकर्ताओं ने घटना का एक वीडियोक्लिप भी दिया है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि मारपीट और गा गलौज की जा रही है हालांकि अश्लील गालियां होने के वह वीडियो नहीं सुनाया जा सकता।
पीडि़ता द्वारा घटना का कारण बताया गया है कि दबंग आरोपियों के गांव का रास्ता उसके घर के पास से निकलता है अपनी जमीन पर जब वह घर का निर्माण कार्य करवा रही थी तब आरोपियों ने एक राय होकर धावा बोल दिया और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए बोले कि हमारे गांव में कोई कोहार जाति नहीं रहेगा और घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट किए हैं पुलिस में शिकायत देने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब महिला थाना रीवा और आजाक थाना रीवा में शिकायत करने गई तो वहां यह कहकर लौटा दिया गया कि जिला दूसरा हो गया है मऊगंज में शिकायत कीजिए तब हमारे द्वारा रीवा आईजी कार्यालय में शिकायत दी गई है और पुलिस अधीक्षक मऊगंज को भी शिकायत दी गई है वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया है की आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *