Headlines

उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारवार्ता में विकास कार्यों पर किया संवाद अटल पार्क का लोकार्पण 3 को, कैलाश खेर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

प्रदेश में तीन हजार डॉक्टरों सहित होगी 30 हजार चिकित्सा कर्मियों की भर्ती
रीवा और मऊगंज जिले के हर खेत में पानी पहुंचाने का भरसक प्रयास

विशेष संवाददाता, रीवा

संभागीय मुख्यालय रीवा में अब एक ऐतिहासिक पार्क का निर्माण हो चुका है जिसका नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की याद में अटल पार्क रखा गया है। इसका लोकार्पण 3 अक्टूबर नवरात्रि के प्रथम दिवस किया जाएगा। रीवा शहर में एक लंबे अरसे से पार्क की कमी खल रही थी जिसे महानगरों की भांति बेहतरीन बनाने का प्रयास किया गया है। यह जानकारी पत्रकारों के बीच प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दी।
श्री शुक्ल ने कहा कि पार्क के लोकार्पण को भव्यता प्रदान करने की उद्देश्य से प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर यहां मौजूद रहेंगे और अपने स्वर लहरियो से लोगों को मंत्र मुग्ध कर देंगे। इन्होंने कहा कि रीवा को मिलने वाली हर उपलब्धि को हम सेलीब्रेट करते हैं। फ्लाई ओवर तथा अटल पार्क की उपलब्धि को कैलाश खेर को मोहक गानों से सेलीब्रेट किया जायेगा। अटल पार्क के लोकार्पण को हम सब उत्सव के रूप में मनायेंगे।
अस्पतालों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही प्रदेश सरकार
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती शीघ्र ही की जा रही है। इनमें तीन हजार डॉक्टर शामिल हैं। पर्याप्त संख्या में डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ मिल जाने पर जिला मुख्यालय के अस्पतालों और सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाए बेहतर होगीं। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में उत्कृष्ट उपचार सेवाओं का केन्द्र बनता जा रहा है। यहां तीन गरीब महिलाओं का आयुष्मान कार्ड योजना से ह्मदय की बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी है। मैंने इन महिलाओं से जब भेंट की तो उनके चेहरे के संतोष और कृतज्ञता के भाव छलक रहे थे। इस हास्पिटल में 150 से अधिक रोगियों की एन्जियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टी हर माह होती है। अस्पताल में एक अतिरिक्त कैथलैब मशीन शीघ्र ही उपलब्ध करायी जा रही है। कैंसर के उपचार के लिए 32 करोड़ रूपये की लागत से लीनेक और कैटस्कैन मशीनें मंजूर कर दी गयी हैं। इससे कैंसर की जांच और उपचार की पूरी सुविधा रीवा में हो जायेगी।
रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव का आयोजन 23 अक्टूबर को
पत्रकारों को जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा में कर रहे हैं। इससे रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य में भारी मात्रा में औद्योगिक विकास के लिए निवेश होगा। रीवा में फूडपार्क, आईटीपार्क का भी शीघ्र निर्माण शुरू होगा। इनमें हजारों व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेगें। एयरपोर्ट का भी शीघ्र शुभारंभ होने वाला है। रीवा से भोपाल और इंदौर के साथ-साथ हैदराबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा के प्रयास किये जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में सिचाई परियोजनों के लिए 4 हजार करोड़ रूपये के टेंडर हाल ही में हुए हैं। बहुती नहर के लिए भी 1500 करोड़ रूपये मंजूर किये जा रहे हैं। इससे जिले के सिचाई का रकवा 3 लाख एकड़ से बढक़र 9 लाख एकड़ हो जायेगा। जिले में तेजी से समृद्धि आयी है। इस समृद्धि का लाभ तभी मिलेगा जब हम युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचा लें। नशीले पदार्थों के अवैध करोबर पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। साथ ही नशामुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान आवश्यक है। पत्रकारवार्ता में उप मुख्यमंत्री ने नवीन सर्किट हाउस निर्माण, फोरलेन बाईपास निर्माण, बेला सिलपरा रिंग रोड निर्माण के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम को भव्य बनाने की समीक्षा बैठक
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में तीन अक्टूबर को अटल पार्क सिविल लाइन रीवा के लोकार्पण के तैयारियों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल पार्क सिविल लाइन का लोकार्पण रीवा वासियों के लिए उत्सव का अवसर है। लोकार्पण समारोह में देश के प्रसिद्ध सूफी और पाश्र्व गायक कैलाश खेर अपने स्वरों का जादू विखेरेगें। इस भव्य समारोह में हजारों लोग शामिल होंगे। सभी के बैठने, साफ-सफाई, सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था करें। विशिष्ट व्यक्तियों तथा आमंत्रितों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाये। परिवार के साथ आने वाले आमंत्रितों तथा आमजनों के लिए पृथक से व्यवस्था करें। प्रत्येक सेक्टर में एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था करें जिससे आमजन सेलीब्रोशन के मौके का पूरा लाभ ले सकें। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *