Headlines

समान थाने का एक वीडियो ऐसा हुआ वायरल, कि मच गया चारों ओर हडक़ंप, मुंशी ने कहा- तेरी इतनी हिम्मत… मैं यही जमीन खनकर गड़वा दूंगा

फरियादी मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में खात्मा लगवाने के लिए थाने का लगा रहा था चक्कर
फरियादी के साथ मारपीट हुई, एसपी के संज्ञान में आया मामला तो उन्होंने मुंशी को कर दिया सस्पेंड

विशेष संवाददाता, रीवा

रीवा की पुलिस बेलगांव तो है ही, वाहियाद भी है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। 90 फ़ीसदी मामले तो प्रकाश में ही नहीं आ पाए और पीडि़त पक्ष आंसू के घूंट पीकर घर चला जाता है। मंगलवार की रात जो वीडियो वायरल हुआ , उसे जिसने भी देखा, उसने पुलिस को जी भर के गालियां दी और जमकर कोसा। मामला समान थाने से जुड़ा हुआ था। मुंशी ने अभद्र गालियों का प्रयोग करते हुए मां बहन से तक रिश्ते जोड़ डाले। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।
जो वीडियो वायरल हुआ है वह 20 सितंबर का बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि बिछिया थाना क्षेत्र के कुठुलिया निवासी पीडि़त फरियादी प्रियांश कुशवाहा को घटना दिनांक की देर शाम समान थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला के द्वारा उसे फोन करके थाने बुलाया गया था , वह थाने में बैठकर प्रधान आरक्षक का इंतेजार कर रहा था इसी दौरान कुछ देर बाद प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला थाने पहुंचे और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरु कर दी और बेहिसाब गालियां दीं।
थाने में घटित पूरे घटनाक्रम का वीडियो फरियादी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद करवा लिया था। जिसमें देखा जा रहा है कि फरियादी थाने के बाहरी हिस्से में बैठकर प्रधान आरक्षक का इंतेजार कर रहा है। कुछ ही देर बाद प्रधान आरक्षक थाने में प्रवेश करते हैं और सामने बैठे फरियादी से उसका नाम पूछते हैं, नाम बताते ही आरक्षक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और गालियां दी।
फरियादी का आरोप है कि घटना के दौरान थाने में अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। मगर उन्होंने बीच बचाव तक करने का प्रयास नहीं किया। पीडि़त ने घटना की शिकायत एसपी विवेक सिंह से की। शिकायत और वीडियो के आधार पर एसपी विवेक सिंह ने कड़ा एक्शन लिया और घटना की जांच के निर्देश दिए।
चोरी हुई बाइक पर लगवाना चाहता था खात्मा
फरियादी के मुताबिक 21 दिसंबर 2023 को वह शाम 7 बजे अपनी लूना बाइक में सवार होकर समान थाना क्षेत्र स्थित एक ऑनलाइन शॉप में पैसे निकालने के लिए पहुंचा था। उसने अपनी बाइक सडक़ किनारे खड़ी की और ऑनलाइन शॉप के अन्दर चला गया। आधे घण्टे बाद जब वह वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। उसने काफी खोजबीन की। लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद उसने समान थाने में पहुंचकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फरियादी का कहना है कि उसकी बाइक नई थी, बाइक चोरी होने के बाद से अब तक वह लागातार उसकी किस्त भी जमा कर रहा है। बाइक चोरी होने के बाद उसने कई बार थाने के चक्कर लगाए। लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। फरियादी ने जून माह में थाने पहुंचकर फरियाद लगाई था कि चोरी गई बाइक के प्रकरण पर पुलिस खात्मा लगा दे, ताकि उसे बीमा की रकम प्राप्त हो सके, लेकिन थाने की पुलिस जून माह से अब तक उसे केवल अश्वासन ही देती रही।
निलंबन के साथ जांच के आदेश
घटना के बाद मामले की शिकायत फरियादी ने एसपी विवेक सिंह से की। वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी विवेक सिंह ने एक्शन लेते हुए प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही कहा की पूरे घटना क्रम की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाएगा। पीडि़त चोरी हुई बाइक के मामले में फरियादी है, उसी मामले को लेकर विवाद हुआ था। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *