Headlines

शराब पीने के लिए मांगे पैसे , नहीं दिए तो फोड़ दिया सिर

घटना मनगवा थाने के सोनवर्षा गांव की, मामले की रिपोर्ट दर्ज

विशेष संवाददाता, रीवा

शराब के नशे में धुत एक युवक द्वारा सामने वाले व्यक्ति पर इसलिए हमला बोल दिया कि उसने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए। बीच बचाव करने गांव के कई लोग पहुंचे तो उन्हें भी जमकर गालियां दी।
यह घटना मनगवा थाना अंतर्गत सोनवर्षा थाने की बताई गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सोनबरसा गांव निवासी भगवत प्रसाद मिश्रा उम्र 28 वर्ष अपने खेत में फैली आवारा पशुओं को भगाकर लौट रहे थे तभी गोरेलाल कोल नामक युवक शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा और पुन: शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। उसे यह बताया गया कि अभी पैसा नहीं है तो भी वह अपनी जिद में अड़ा रहा , इसके बाद गाली गलौज करने लगा। उसकी इस हरकत का जब विरोध किया तो अपने साथ ली हुई कुल्हाड़ी से गोरेलाल कोल ने वार कर दिया। जब आसपास के लोगों ने इस घटना को देखा तो वह दौडक़र आए और बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपी उनसे भी जमकर गाली गलौज करने लगा। घटना की जानकारी तत्काल ही मनगवा थाने को दी गई है। स्थानीय लोगों ने यह भी जानकारी दी कि पूरे गांव में कई जगह शराब बिकती है और आवारा तत्व दिन भर शराब के नशे में इधर-उधर घूमते रहते हैं तथा लोगों से बदतमीजी करते हैं। इस घटना के बाद दहशत की स्थिति भी बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *