समान थाना अंतर्गत बघेल होटल एंड रेस्टोरेंट के कर्मचारी की संदिग्ध मौत का मामला
परिजनों ने घंटे भर किया हंगामा, पुलिस फिलहाल एक युवक से कर रही पूंछतांछ
विशेष संवाददाता, रीवा
शहर के समान थाना अंतर्गत एक होटल संचालक पर उसी के कर्मचारी की मौत के मामले में हत्या एवं मारपीट का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने मंगलवार की दोपहर जमकर हंगामा किया, बाद में पुलिस की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में पूछताछ के लिए बैठाया है।
बताया गया है कि समान बस स्टैंड के पास ही बघेल होटल एवं रेस्टोरेंट के नाम से एक दुकान है। जिसमें गुढ़ क्षेत्र अंतर्गत चौडियार गांव का रहने वाला भैया लाल साकेत उम्र 40 वर्ष भी काम करता था। बीती रात उसकी मौत हो गई। होटल संचालक ने उसके मौत की खबर परिजनों को दी। परिवार के लोग जब यहां पहुंचे तो उन्होंने शव को देखने के बाद मौत को संदिग्ध बताया तथा कहा कि उसके साथ मारपीट हुई है तथा उसकी हत्या की गई है उसके शरीर के कुछ हिस्सों में चोट के निशान थे, तथा पांव से खून बह रहा था। लगभग 20 से 25 लोग गांव से आए थे जिन्होंने लगभग घंटे भर दुकान और थाने में जमकर हंगामा किया। उधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। परिजन हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध करने पर जोर दे रहे थे , वहीं पुलिस का कहना था कि पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही कार्यवाही होगी। बाद में हंगामे की स्थिति को देखते हुए फिलहाल पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध मानकर पूछताछ के लिए हिरासत में बैठाया है। उधर भैया लाल साकेत के पक्ष में आई रिश्तेदार महिला सुशीला साकेत ने चर्चा के दौरान सीधा आरोप लगाया है कि भैया लाल की मौत साधारण नहीं है उनकी हत्या की गई है, उसका कहना था कि शरीर में कई जगह चोट के निशान भी थे तथा अंतिम अवस्था में पांव से खून बह रहा था। उसका कहना था वह हृष्ट पुष्ट थे, उन्हें किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी इसलिए उनकी मौत सामान्य नहीं कहीं जा सकती। उधर पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल होटल में ही काम करने वाले एक युवक को थाने में बुलाया गया है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा की मौत के कारण क्या थे।